इंदौरमध्य प्रदेश

पानी से भरे गड्ढे में डूबने दो बच्चों की मौत, स्कूल की छुट्टी के बाद गए थे नहाने

इंदौर। मध्य प्रदेश में बारिश का प्रकोप जारी है। बारिश के चलते गड्ढे में भरे पानी में नहाने गए दो बच्चे अचानक डूब गए। एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय पुलिस ने रेस्क्यू कर दोनों बच्चों के शव को बरामद किया है। दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया गया है।

स्कूल से छुट्टी के बाद गए थे नहाने

जानकारी के मुताबिक, ये घटना इंदौर शहर के गांधी नगर थाना क्षेत्र के सुपर कॉरिडोर की बताई जा रही है। यहां बारिश का पानी गड्ढे में भर गया था। जिसमें दो नाबालिग बच्चे स्कूल से छुट्टी के बाद नहाने के लिए गए थे। इसी दौरान गड्ढे में दोनों बच्चे गहरे पानी में चले गए। डूबने के कारण दोनों बच्चों की मौत हो गई। एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस ने रेस्क्यू कर दोनों बच्चों के शवों को बरामद किया है।

दोनों बाणगंगा के रहने वाले थे

मृतकों की पहचान बाणगंगा निवासी अभिषेक (14) और साहिल (16) के रूप में हुई है। दोनों बच्चों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई। वहीं इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और बयानों के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

ये भी पढ़ें: भोपाल में अतिक्रमण हटाने के दौरान बवाल, नगर निगम अमले के साथ मारपीट, देखें VIDEO

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button