क्रिकेटखेल

IND vs BAN 2nd Test Day 2 Score: दूसरे दिन का खेल खत्म… बांग्लादेश का स्कोर 7/0, टीम इंडिया को 87 रनों की लीड

भारत और बांग्लादेश के बीच मीरपुर टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है। बांग्लादेश की पूरी टीम अपनी पहली पारी में 227 रनों पर सिमट गई थी। पहली पारी में टीम इंडिया की 87 रनों की बढ़त के जवाब में बांग्लादेश ने बिना विकेट गंवाए 7 रन बनाए। नजमुल हसन शान्तो 5 और जाकिर हुसैन 2 रन के निजी स्कोर पर नाबाद लौटे।

पहली पारी में बांग्लादेश के 227 रनों के जवाब में भारत ने 314 रन पर सभी विकेट गंवा दिए। ऋषभ पंत ने 93 और श्रेयस अय्यर ने 87 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन और ताइजुल इस्लाम ने चार-चार विकेट चटकाए। जबकि मेहदी हसन मिराज और तस्कीन अहमद को एक-एक विकेट मिले।

भारत के विकेट ऐसे गिरे

पहला विकेट- केएल राहुल, 27/1

दूसरा विकेट- शुभमन गिल, 38/2

तीसरा विकेट- चेतेश्वर पुजारा, 73/3

चौथा विकेट- विराट कोहली, 94/4

पांचवां विकेट- ऋषभ पंत 253/5

छठा विकेट- अक्षर पटेल 264/6

सातवां विकेट- श्रेयस अय्यर 271/7

आठवां विकेट- रविचंद्रन अश्विन 286/8

नौवां विकेट- उमेश यादव 305/9

दसवां विकेट- सिराज आखिरी 314/10

  • केएल राहुल एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। राहुल को ताइजुल इस्लाम ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। राहुल 45 बॉल का सामना करते हुए सिर्फ 10 रन बना पाए।
  • शुभमन गिल भी पवेलियन लौट गए। गिल को भी ताइजुल इस्लाम ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। गिल ने 39 गेंद में 20 रन बनाए।
  • चेतेश्वर पुजारा को ताइजुल इस्लाम ने मोमिनुल हक के हाथों कैच आउट कराया। पुजारा ने 24 रनों की पारी खेली।
  • विराट कोहली को 24 रनों के निजी स्कोर तस्कीन अहमद ने आउट किया।
  • ऋषभ पंत 105 गेंद में 93 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और पांच छक्के लगाए। पंत ने श्रेयस के साथ 159 रन की साझेदारी की। पंत मेहदी हसन मिराज की गेंद पर विकेट के पीछे नुरुल अहमद के हाथों कैच आउट हुए।
  • अक्षर पटेल 11 गेंद में चार रन बनाकर आउट हुए। शाकिब अल हसन ने उन्हें शान्तो के हाथों कैच कराया।
  • श्रेयस अय्यर अपना शतक लगाने से चूक गए। उन्होंने 105 गेंद में 87 रन बनाए। शाकिब अल हसन ने उन्हें एलबीडबल्यू आउट किया। अय्यर ने अपनी पारी में 10 चौके और दो छक्के लगाए।
  • रविचंद्रन अश्विन 30 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हो गए। शाकिब अल हसन ने उन्हें एलबीडबल्यू आउट किया।
  • उमेश यादव 13 गेंद में 14 रन बनाकर आउट हो गए। तैजुल इस्लाम ने उन्हें लिटन दास के हाथों कैच कराया।
  • शाकिब अल हसन ने सिराज को नुरुल हसन के हाथों स्टंप आउट करा भारत की पारी समाप्त की। सिराज ने 15 गेंद में सात रन बनाए।

श्रेयस अय्यर का अर्धशतक

ऋषभ पंत के बाद श्रेयस अय्यर ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। अय्यर ने 60 गेंदों में अपने 50 रन पूरे किए हैं। वह अपनी पारी में अब तक छह चौके और एक छक्का लगा चुके हैं।

पंत का अर्धशतक

ऋषभ पंत ने धमाकेदार बैटिंग करते हुए अपना पचासा पूरा कर लिया है। पंत ने महज 49 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और पांच चौके के साथ ही एक छक्का भी लगाया।

पहले दिन का खेल

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाते हुए बांग्लादेश की पहली पारी को 227 रनों पर समेट दिया। मोमिनुल हक ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज फिफ्टी नहीं जड़ सका। भारतीय टीम के लिए तेज गेंदबाज उमेश यादव और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 4-4 विकेट अपने नाम किए। इनके अलावा जयदेव उनादकट को 2 विकेट मिले।

टीम इंडिया 1-0 से आगे

चट्टोग्राम में आयोजित टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 188 रनों से जीतकर टीम इंडिया 1-0 से आगे है। अब भारत दूसरा मैच भी जीतकर 2-0 से सीरीज अपने नाम करना चाहेगा। वहीं बांग्लादेश दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज 1-1 से ड्रॉ करना चाहेगा।

बांग्लादेश के विकेट ऐसे गिरे

पहला विकेट- जाकिर हसन, 39/1

दूसरा विकेट- नजमुल हुसैन शान्तो , 46/2

तीसरा विकेट- शाकिब अल हसन 83/3

चौथा विकेट- मुश्फिकुर रहीम 131/4

पांचवां विकेट- लिटन दास 179/5

छठा विकेट- मेहदी हसन मिराज 213/6

सातवां विकेट- नुरुल हसन 219/7

आठवां विकेट- तस्कीन अहमद 223/8

नौवां विकेट- मोमिनुल हक 227/9

दसवां विकेट- खालिद अहमद 227/10

  • पिछले मैच में शतक लगाने वाले जाकिर हसन 34 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हुए। उनादकट ने जाकिर को कप्तान राहुल के हाथों कैच कराया।
  • अश्विन ने दूसरे ओपनर नजमुल हुसैन शान्तो को एलबीडब्ल्यू आउट करके पवेलियन भेजा। नजमुल ने 24 रनों की पारी खेली।
  • उमेश यादव ने शाकिब अल हसन को चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच आउट कराया। शाकिब ने 16 रनों की पारी खेली।
  • रहीम को जयदेव उनादकट ने ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया। रहीम ने 46 बॉल पर 26 रनों की पारी खेली।
  • लिटन दास को आर. अश्विन ने आउट किया। लिटन ने 26 गेंद का सामना करते हुए 25 रन बनाए। जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल रहा।
  • उमेश यादव को दूसरा विकेट मिला। मेहदी को उमेश यादव ने ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया। मेहदी ने 15 रन बनाए।
  • 69वें ओवर में नुरुल हसन को उमेश यादव ने LBW किया। नुरुल हसन ने 13 गेंद में छह रन बनाए।
  • उमेश यादव ने 73वें ओवर में तस्कीन अहमद को मोहम्मद सिराज के हाथों पॉइंट में कैच कराया। यादव को चौथा विकेट मिला। तस्कीन एक ही रन बना पाए।
  • मोमिनुल हक 84 रन बनाकर आउट हुए। 74वें ओवर में अश्विन ने उन्हें विकेट के पीछे पंत के हाथों कैच कराया।
  •  74वें ओवर में अश्विन ने खालिद अहमद को शून्य के स्कोर पर उनादकट के हाथों कैच कराया। उमेश के बाद अश्विन को भी चौथा विकेट मिला।

कुलदीप की जगह उनादकट को मौका

भारतीय टीम इस मैच में एक बदलाव के साथ उतरी है। पिछले मुकाबले के मैन ऑफ द मैच कुलदीप यादव की जगह जयदेव उनादकट को टीम में शामिल किया गया है। जयदेव उनादकट की 12 साल बाद वापसी हुई है।

टेस्ट मैच में हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और बांग्लादेश के खिलाफ अब तक खेले गए टेस्ट मैचों में टीम इंडिया का अच्छा रिकॉर्ड रहा है।
कुल मुकाबले: 11
भारत ने जीते: 09
बांग्लादेश जीता: 00
ड्रॉ: 02

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

बांग्लादेश: नजमुल हसैन शान्तो, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, तस्कीन अहमद।

भारत: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।

बांग्लादेश में टेस्ट खेलते हुए भारत का प्रदर्शन

कुल मुकाबले: 08
भारत ने जीते: 06
भारत हारा: 00
ड्रॉ: 02

WTC के फाइनल में पहुंचने के लिए जीतनी होगी सीरीज

वनडे सीरीज में हार के बाद भारतीय टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। वहीं बांग्लादेश की टीम टेस्ट में भी भारत को हराकर अपना नाम करना चाहेगी।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के लिहाज से भी यह सीरीज भारत के लिए बेहद अहम है। फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को यह सीरीज हर हाल में जीतनी होगी। मैच जीतने पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में भारत के 55.76% पॉइंट्स हो जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया 75% पॉइंट्स के साथ पहले और साउथ अफ्रीका 60% पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं श्रीलंका के इस वक्त 53.33% पॉइंट्स हैं।

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button