ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल में टीम इंडिया की जीत के लिए रुद्राभिषेक, जगह-जगह बड़ी स्क्रीन पर होगा लाइव प्रसारण, होटल में कर सकेंगे मनपसंद फूड ऑर्डर

भोपाल। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा मुकाबला आज होने जा रहा है। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच मैच दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट मैदान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। फाइनल मुकाबले को लेकर शहर में जबरदस्त उत्साह है। कई जगह मैच का लाइव प्रसारण देखने के लिए बड़ी एलईडी की गई है तो कही रेस्टोरेंट पर स्पेशल ऑफर दिए जा रहे हैं। साथ ही मंदिरों में पूजा-पाठ का दौर भी जारी है।

भोपाल में जीत के लिए रुद्राभिषेक

राजधानी भोपाल में इंडिया की जीत के लिए संस्कृति बचाओ मंच ने प्लेटिनम प्लाजा के पास मां वैष्णो धाम आदर्श नवदुर्गा मंदिर में रुद्राभिषेक किया। रविवार को ब्राह्मण-पुजारियों द्वारा सामूहिक रूप से वैदिक पाठ किया गया। मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि मंदिर में रुद्राभिषेक के बाद भगवान पशुपतिनाथ से प्रार्थना की गई। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और मोहम्मद शमी के शरीर में ऐसी ऊर्जा प्रदान करें, जिससे कि वर्ल्ड कप हमारी झोली में आ जाए।

लेक व्यू रेसिडेंसी में बड़ी स्क्रीन पर होगा लाइव प्रसारण

एमपी टूरिज्म की श्यामला हिल्स स्थित इकाई होटल लेक व्यू रेसिडेंसी परिसर स्थित ‘ड्राइव इन सिनेमा’ में 70 बाय 30 फीट की बड़ी स्क्रीन लगाई गई है। होटल के प्रबंधक दिनेश शौरी ने बताया कि शाम 6 बजे से दूसरी पारी का प्रसारण किया जाएगा। परिसर में संचालित फूड कोर्ट से क्रिकेट लवर्स और फूड लवर्स मनपसंद फूड ऑर्डर कर सकते हैं। कार और टू-व्हीलर्स से आने वालों के लिए बैठने की व्यवस्था की गई है। सीमित क्षमता होने से ड्राइव इन मैच देखने के लिए ड्राइव-इन के बॉक्स ऑफिस पर टिकट की प्री-बुकिंग की भी सुविधा उपलब्ध है।

टीटी नगर स्टेडियम में लाइव टेलीकास्ट

टीटी नगर स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था है। मेन गेट के पास बड़ी स्क्रीन लगाई गई है। कई कॉलोनियों में भी बड़ी स्क्रीन पर लाइव प्रसारण होगा।

मनसा देवी मंदिर अशोक गार्डन में भी व्यवस्था

अशोका गार्डन में मनसा देवी राम मंदिर परिसर में लोगों को प्रोजेक्टर लगाकर क्रिकेट का महा मुकाबला दिखाया जाएगा। मंदिर उत्सव समिति के अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि मंदिर परिसर में शाम 4 बजे से 4 बाय 6 की स्क्रीन लगाई जाएगी। बच्चों को बैठकर देखने के लिए दरी बिछाई जाएगी। इसके अलावा 100 कुर्सियां भी लगाई जा रही हैं।

ये भी पढ़ें-वर्ल्ड कप फाइनल में आज IND Vs AUS : टीम इंडिया की जीत के लिए किया जा रहा हवन, इंदौर में मैच देखने के लिए कई जगहों पर लगी मेगा स्क्रीन

संबंधित खबरें...

Back to top button