ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

ऐसे तो लोग पैसों के दम पर सदस्य बढ़वाकर खुद को बड़ा नेता बताएंगे…

भाजपा विधायक अजय विश्नोई के पास पार्टी के सदस्य बनाने एजेंसी का कॉल आया तो उन्होंने एक्स पर लिखा

भोपाल। सदस्यता अभियान को लेकर मप्र भाजपा के बड़े-बड़े दावों के बीच पार्टी के पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ विधायक अजय विश्नोई की एक्स पर पोस्ट ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। विश्नोई ने खुलासा किया है कि उनसे किसी एजेंसी ने पैसे लेकर सदस्य बनाने का प्रस्ताव दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसे तो पैसों की दम पर सदस्य बढ़वाकर लोग खुद को बड़ा नेता बताएंगे। इस गिरावट पर अफसोस ही कर सकते हैं। विश्नोई के इस बयान पर कांग्रेस ने भाजपा की सदस्यता मुहिम में फर्जीवाड़े का आरोप लगा दिया है।

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी

फर्जी आंकड़ों का प्रचार-प्रसार कर अपना सदस्यता अभियान चलाने वाली भाजपा की पोल अब खुद भाजपा के विधायक ही खोल रहे हैं। भाजपा लगातार 20 वर्षों से गरीबी में मध्य प्रदेश के आंकड़े ही बढ़ा रही है।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार

सदस्यता ठेकों पर की जा रही है। मैं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से कहना चाहूंगा कि अब तो स्वीकार कर लें कि किस प्रकार से भाजपा प्रदेश में अपना सदस्यता अभियान चला रही है और कैसे आंकड़े का जादू दिखाना चाहती है।

विश्नोई के ट्वीट को गलत परिप्रेक्ष्य में लिया जा रहा

यह गलत आरोप है। भाजपा के सदस्यता अभियान का इससे कोई संबंध नहीं। विधायक विश्नोई के ट्वीट को गलत परिप्रेक्ष्य में लिया जा रहा है। कांग्रेस गलत प्रचार कर रही है। व्यवसायी लोग इस तरह फर्जी कॉल कर रहे होंगे। हम इस मामले की पूरी जांच कराएंगे। कांग्रेस जनता को गुमराह करने हथकंडे अपना रही है। जीतू पटवारी और उमंग सिंघार में दम हो तो कांग्रेस का सदस्यता अभियान चलाकर बताएं। -भगवानदास सबनानी, विधायक एवं महामंत्री भाजपा.

पीपुल्स समाचार सच तक पहुंचा..

मामले की सच्चाई जानने के लिए ‘पीपुल्स समाचार’ ने भाजपा विधायक विश्नोई द्वारा बताए गए मोबाइल नंबर 7880298199 पर कॉल किया। मोबाइल इंदौर में ‘विनय’ ने रिसीव किया। हमने पूरे मामले की पुष्टि करने के लिए विनय नामक इस युवक से सदस्य बनाने की पूरी प्रक्रिया पूछी। इस पर कथित एजेंसी के विनय ने बताया कि हम लोग फ्री लांसर है, जेनुइन हितग्राही को कॉल कर सदस्य बनाते हैं। जब उनसे पूछा कि शुल्क कितना लेंगे? इस पर उनका जवाब था पैसे की कोई बात नहीं, स्वेच्छा से जितना देंगे चलेगा।

आज मेरे फोन पर फोन नं. 7880298199 से फोन आया। ये एक एजेंसी का फोन था, जो मेरे अकाउंट से भाजपा के सदस्य बनाने का ठेका मांग रहा था। जाहिर है ऐसी और भी एजेंसी होंगी। जिनकी सेवाएं लेकर गणेश परिक्रमा करने वाले आधारहीन नेता संगठन की नजर में बड़े बनने की कोशिश में लगे होंगे। इस बार यह नया ट्रेंड देखने में आ रहा है। जहां पैसा खर्च करके अपने अकाउंट से बनने वाले सदस्यों की संख्या बढ़ाकर लोग बड़ा नेता बनने में लगे हैं। -अजय विश्नोई , भाजपा विधायक

संबंधित खबरें...

Back to top button