
मुलताई। रविवार सुबह मुलताई के जयस्तंभ चौक पर दर्दनाक हादसे में 60 वर्षीय बुजुर्ग लक्ष्मीचंद साहू गंभीर रूप से घायल हो गए। वे गणेश मंदिर के सामने सड़क पार कर रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार थार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया, जबकि घायल बुजुर्ग को मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने ठेले पर लादकर अस्पताल पहुंचाया।
ठेले से पहुंचाया अस्पताल
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद तुरंत 108 एंबुलेंस सेवा को कॉल किया गया, लेकिन एंबुलेंस उपलब्ध नहीं थी। इसके बाद स्थानीय निवासी उमेश खंडेलवाल और अन्य लोगों ने ठेले का इंतजाम किया और घायल बुजुर्ग को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, फिलहाल लक्ष्मीचंद साहू की हालत स्थिर बनी हुई है।
CCTV से तलाश में जुटी पुलिस
घटना के चश्मदीद उमेश खंडेलवाल ने बताया कि थार कार तेज रफ्तार में थी और टक्कर मारने के तुरंत बाद चालक भाग निकला। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और फरार वाहन व चालक की तलाश जारी है।
प्रशासन से की ये मांग
हादसे के बाद स्थानीय लोगों में एंबुलेंस सेवा की अनुपलब्धता को लेकर नाराजगी देखी गई। लोगों ने मांग की है कि जयस्तंभ चौक पर ट्रैफिक नियंत्रण के उपाय किए जाएं और 108 एंबुलेंस सेवाओं की व्यवस्था को बेहतर बनाया जाए, ताकि ऐसे हादसों के बाद त्वरित मदद मिल सके।
ये भी पढ़ें- MP Weather Update : प्रदेश में आंधी का अलर्ट, आज इन जिलों में होगी बारिश, 14 मई से मिलेगी राहत