नई दिल्ली। अभिनेत्री से नेता बनीं कंगना रनौत ने शनिवार को उन लोगों की आलोचना की जो उस सीआईएसएफ महिला कांस्टेबल की प्रशंसा कर रहे हैं जिसने उन्हें थप्पड़ मारा था। रनौत ने गुरुवार को एक वीडियो संदेश में कहा कि चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच के दौरान कांस्टेबल ने उनके चेहरे पर मारा और उनके साथ दुर्व्यवहार किया।
रनौत (37) ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, क्या आप अपराधियों के साथ मिलकर देश के सभी कानूनों का उल्लंघन करते हुए अपराध करने के लिए प्रबल भावनात्मक आवेग से जुड़े हैं। याद रखें कि यदि आप किसी की निजता को भंग करने, उनकी अनुमति के बिना उनके शरीर को छूने और उन पर हमला करने से सहमत हैं, तो कहीं न कहीं आप बलात्कार या हत्या से भी सहमत हैं, क्योंकि वह भी केवल शील भंग करना या छुरा घोंपना ही है, इसमें कौन सी बड़ी बात है।
‘मां-बहन का मजाक उड़ाने पर मैं भी थप्पड़ मारती ’
सोशल मीडिया पर कंगना की दो साल पुरानी पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने वर्ष 2022 के ऑस्कर समारोह के मंच पर अभिनेता विल स्मिथ के द्वारा क्रिस रॉक को थप्पड़ जड़ने की घटना का यह कहकर समर्थन किया था कि यदि कोई इडियट मेरी मां या बहन की कमजोरी का मजाक उड़ाता तो मैं भी उसे थप्पड़ मारती। कंगना ने यह बात अपनी एक इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखी थी।