गैजेटटेक और ऑटोमोबाइल्सव्यापार जगत

IBM Layoffs : अब आईबीएम में होगी छंटनी, कंपनी ने 3900 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

एक के बाद एक बड़ी टेक कंपनियों में कर्मचारियों के निकाले जाने का ऐलान किया जा रहा है। हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, अमेजॉन, स्विगी शेयर चैट ने अपने कर्मचारियों को जॉब से यह कहते हुए निकाल दिया कि बाकी कर्मचारियों की सुरक्षित नौकरी के लिए ऐसा करना जरूरी था। ग्लोबल स्तर पर हो रही छंटनी के इस दौर में अब एक और कंपनी का नाम जुड़ चुका है। अब अमेरिकी बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी आईबीएम (IBM) ने भी अपने 3900 कर्मचारियों को हटाने का फैसला किया है।

ये भी पढ़ें- Twitter और Meta के बाद अब Amazon में छंटनी शुरू, कर्मचारियों को दिए गए नोटिस में कही यह बात

आईबीएम ने क्या कहा ?

आईबीएम ने अपने इस फैसले को लेकर कहा कि एनुअल कैश टारगेट को हासिल करने में नाकाम रहने के बाद यह निर्णय लिया गया है। कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी यानी सीएफओ जेम्स कॉवना ने बताया कि इन सब हालातों के बीच कंपनी अभी भी क्लांइट से संबंधित आर एंड डी के मद्देनजर भर्तियों के लिए प्रतिबद्ध है।

ये भी पढ़ें- अब OYO में छंटनी का दौर, 3,700 में से 600 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जाएगा

कंपनी के शेयर्स में आई गिरावट

आईबीएम ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि इतनी बड़ी छंटनी की वजह किन्ड्रील व्यवसाय के स्पिनऑफ और एआई यूनिट वाटसन हेल्थ के एक हिस्से में जनवरी-मार्च की अवधि में $300 मिलियन चार्ज से है। कंपनी के शेयरों में 2 फीसदी की गिरावट आई है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि नौकरी में कटौती और फ्री कैश फ्लो मिस होने की खबरें गिरावट के पीछे हैं।

ये भी पढ़ें- Microsoft Down : माइक्रोसॉफ्ट की टीम, आउटलुक और स्टोर हुआ ठप, यूजर्स हो रहे परेशान

जानकारों के मुताबिक, ऐसा लगता है जैसे बाजार घोषित नौकरी कटौती के आकार से निराश है, जो इसके कर्मचारियों की संख्या का केवल 1.5% था। निवेशक लागत में कटौती के गहन उपायों की उम्मीद कर रहे थे। बिग टेक से लेकर वॉल स्ट्रीट बैंकिंग की बड़ी कंपनियों तक, अमेरिकी कंपनियां वैश्विक आर्थिक मंदी से बेहतर तरीके से निपटने के लिए लागत में कमी और कटौती कर रही हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button