
हैदराबाद। हैदराबाद के ऐतिहासिक चारमीनार के पास स्थित गुलजार हाउस में रविवार सुबह एक तीन मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 17 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिनमें 8 बच्चे भी शामिल हैं। कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कैसे लगी आग?
यह आग सुबह करीब 6 बजे लगी। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, ग्राउंड फ्लोर पर स्थित मोती की एक दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगी और तेजी से फैल गई। हालांकि, शॉर्ट सर्किट की पुष्टि अभी आधिकारिक रूप से नहीं की गई है। फायर ब्रिगेड को सुबह 6:16 बजे सूचना मिली और तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी गई।
ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले बने हादसे का शिकार
इमारत की तीन मंजिलों में से आग ग्राउंड फ्लोर पर फैली, जहां ज्यादातर मृतक लोग रहते थे। फायर ब्रिगेड ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक कई जिंदगियां लपटों में समा चुकी थीं। रेस्क्यू टीम ने अब तक 10-15 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है। कुछ लोग अभी भी मलबे में फंसे हो सकते हैं, जिनकी तलाश जारी है।
PM मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को पीएम राहत कोष (PMNRF) से 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
वहीं, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने घटना पर दुख प्रकट करते हुए सभी घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने और प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया है। उन्होंने मंत्री पोनम प्रभाकर और अधिकारियों को राहत कार्यों की निगरानी के निर्देश दिए हैं।
मंत्री और नेताओं ने लिया घटनास्थल का जायजा
तेलंगाना सरकार के मंत्री पोनम प्रभाकर, केंद्रीय मंत्री और राज्य भाजपा प्रमुख जी. किशन रेड्डी तथा AIMIM नेता मुमताज अहमद खान ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। किशन रेड्डी ने बताया कि यह आग एक परिवार की मोती की दुकान में लगी थी, और घटना का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी तेजी से बढ़ती हुई आबादी और व्यापारिक क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की जरूरत है।
पीड़ितों में बच्चों और बुजुर्गों की संख्या ज्यादा
पुलिस ने अब तक जिन मृतकों की पहचान की है उनमें अभिषेक मोदी (30), राजेंद्र कुमार (67), मुन्नीभाई (72), सुमित्रा (65), इराज (2), आरुषि जैन (17), हर्षाली गुप्ता (7) और शीतज जैन (37) शामिल हैं। मृतकों में कई महिलाएं, बुजुर्ग और छोटे बच्चे शामिल हैं, जिससे पूरे शहर में शोक की लहर है।
सोलापुर में भी फैक्ट्री में लगी आग
इसी दिन महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के MIDC इलाके की एक फैक्ट्री में भी आग लगने की खबर आई है। हालांकि, वहां से किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें- MP Weather Update : प्रदेश में मौसम के दो रंग, लू के साथ बारिश और आंधी का अलर्ट, 21 मई तक सतर्क रहने की जरूरत