जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

दमोह : ट्रक की टक्कर से पति-पत्नी और बेटी की मौत, शादी से लौट रहा था परिवार, चालक फरार

दमोह। दमोह-छतरपुर स्टेट हाईवे पर रविवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। हादसा मारा गांव के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार कड़ोरी पटेल (45) और उनकी पत्नी यशोदा (40) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी 17 वर्षीय बेटी आरती ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

शादी समारोह से लौटते वक्त हादसा

पुलिस के अनुसार, किशनगंज गांव निवासी कड़ोरी पटेल शनिवार को परिवार के साथ हठरी गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। रविवार दोपहर वे तीनों बाइक से घर लौट रहे थे, तभी मारा गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने नरसिंहगढ़ पुलिस चौकी और 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने कड़ोरी और यशोदा को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल आरती को आईसीयू में भर्ती किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। नरसिंहगढ़ चौकी प्रभारी प्रसीता कुर्मी ने बताया कि हादसे के लिए जिम्मेदार ट्रक की पहचान कर ली गई है और चालक की तलाश जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- इंदौर : सीएम डॉ. मोहन यादव ने किया रोजगार मेले का शुभारंभ, बोले- इंदौर जो करता है, अलग करता है, राफेल पर विपक्ष को घेरा

संबंधित खबरें...

Back to top button