होशंगाबाद। जिले के पिपरिया इलाके में एक पति ने पत्नी का सिर दीवार और जमीन पर पटक-पटककर मार डाला। दंपती के बीच घर के खर्च को लेकर विवाद हुआ था। महिला ने पति से पैसे मांगे तो उसने झगड़ा करना शुरू कर दिया और बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद पत्नी के शव पर चादर डालकर बैठा रहा। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी हीराचंद मर्सकोले छिंदवाड़ा जिले के कुंडारी गांव का रहने वाला है। उसकी तीन बेटियां है, जो गांव में ही रहती है। यहां पिपरिया के वीवीगिरी वार्ड में वह साथी मजदूरों के साथ किराए के मकान में रहता है। 10 दिन पहले उसकी पत्नी सनियाबाई छिंदवाड़ा से आई थी। शनिवार को वह छिंदवाड़ा वापस जाने वाली थी। उसने घर खर्च के लिए रुपए मांगे। इस पर पति गुस्सा हो गया और झगड़ा करना लगा। विवाद इतना बढ़ा कि हीराचंद ने पहले पत्नी की पिटाई की। फिर सिर दीवार और जमीन पर पटका। इससे महिला की तड़प-तड़पकर मौत हो गई।
पत्नी की चारपाई से बांधकर पिटाई करता है पति, अब बोला- तेरा सिर काटकर थाने ले जाऊंगा
2 घंटे बाद सहकर्मी आया तब पता चला
हीराचंद ने पत्नी पर चादर डाल दिया और दरवाजा बंद कर दिया। 2 घंटे बाद रात 9 बजे सहकर्मी विक्रम इरपाचे घर आया और दरवाजा खटखटाया तो हीराचंद हाथ में थैली लेकर बाहर निकल आया। विक्रम ने दूसरे कमरे में जाकर देखा तो महिला जमीन पर पड़ी थी। कमरे में खून बिखरा पड़ा था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और भागते वक्त पति को पकड़ लिया।
पति ने चाकू से पत्नी की नाक काटी, एक हिस्सा कटकर अलग हुआ, काम पर नहीं जाने को लेकर विवाद
महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया है। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में सिर पर चोट लगने से मृत्यु की पुष्टि हुई। रात में पति हीराचंद के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया और गिरफ्तार कर किया। घर खर्च के लिए रुपए मांगने पर विवाद हुआ था। – निकिता विलस्न, टीआई, पिपरिया