ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

खजुराहो में भीषण सड़क हादसा : ट्रक ने बाइक सवार परिवार को कुचला, पिता और दो मासूमों की मौत, दो घायल

छतरपुर। खजुराहो के पास देवगांव क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक  दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। झमटुली रोड पर एक बेकाबू ट्रक ने बाइक पर सवार एक परिवार को कुचल दिया। हादसे में पिता और उनके दो मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है।

कैसे हुई हादसा ?

हादसा सुबह करीब 8.30 बजे हुआ जब 25 वर्षीय मिजाजी लाल अहिरवार अपने बच्चों को बाइक पर बिठाकर गांव की सड़क से गुजर रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी। मिजाजी, उनके बेटे शिवम (2) और बेटी भावना (3) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। तीनों के शव ट्रक के टायरों के नीचे दब गए थे। बाइक पर सवार मिजाजी के दो अन्य बच्चे, बादल (6) और काजल (5) भी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

देरी से पहुंची पुलिस, ग्रामीणों में आक्रोश

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन को कई बार सूचना दी, लेकिन करीब डेढ़ घंटे तक कोई पुलिस या प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। ग्रामीणों का आरोप है कि देवगांव पुलिस चौकी हादसे की जगह से मात्र 5 किलोमीटर दूर है, फिर भी इतनी देर से मदद पहुंची। इस लापरवाही से आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया।  बाद में बमीठा थाना से दो कांस्टेबल मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जबकि ट्रक और उसके चालक की तलाश जारी है।

शादी से लौट रहा था परिवार,

जानकारी के अनुसार, मिजाजी लाल अहिरवार अपने परिवार के साथ ओटा पुरवा गांव में अपने भांजे राकेश अहिरवार की शादी में शामिल होने आए थे। शादी 15 अप्रैल को थी और 17 अप्रैल को रिसेप्शन के बाद वे वापस अपने गांव भैरा लौट रहे थे। स्थानीय ग्रामीण पुष्पेंद्र अहिरवार ने बताया कि मिजाजी लाल बच्चों को बाइक पर बिठाकर आस-पास घुमा रहे थे, जबकि पत्नी रिश्तेदारों से मिल रही थीं। जैसे ही मिजाजी बच्चों को लेकर सड़क पर आए, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें रौंद डाला।

परिजन कर रहे मुआवजे की मांग

हादसे के बाद मिजाजी लाल के परिजन और ग्रामीण सरकार से एक करोड़ रुपए मुआवजे की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि हादसे में पूरा परिवार उजड़ गया और प्रशासन की लापरवाही ने उनके दर्द को और बढ़ा दिया।

ये भी पढ़ें- भोपाल : वन, जलवायु और जनजातीय आजीविका पर राष्ट्रीय कार्यशाला, वन नीति पर सीएम बोले- हम मदद कर रहे या कष्ट बढ़ा रहे हैं…

संबंधित खबरें...

Back to top button