
छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जब बारातियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 28 अन्य घायल हो गए। घायलों में 7 की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। हादसा छिंदवाड़ा जिले के हर्रई थाना क्षेत्र के बसुरिया गांव के पास हुआ।
नरसिंहपुर लौट रही थी बस
मिली जानकारी के अनुसार, बस नरसिंहपुर जिले के आमगांव तीनसरा से बारात लेकर भूमका, अमरवाड़ा आई थी। शुक्रवार सुबह बारात वापस लौट रही थी कि तभी हर्रई के पास बसुरिया गांव के नजदीक यह हादसा हो गया। बस अनियंत्रित होकर सड़क से फिसली और पलट गई। बस के पलटते ही चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
मौके पर ही दो की मौत
हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंची। आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल राहत कार्य में सहयोग किया और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल 7 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद नरसिंहपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
पुलिस कर रही जांच
अस्पताल प्रशासन ने बताया कि घायल सभी लोगों का इलाज जारी है। चिकित्सकों की टीम घायलों की निगरानी कर रही है। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस को कब्जे में ले लिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- राजगढ़ : युवकों को जूते-चप्पलों की माला पहनाकर घुमाया, मारपीट कर मुंह काला किया, कर्ज नहीं चुकाने पर दरिंदगी