
नई दिल्ली। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish sisodia) ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) से पूछताछ में शामिल होने के लिए एक हफ्ते का समय मांगा है। उन्होंने कहा है कि अभी वह बजट में व्यस्त हैं, इसलिए उन्हें एक हफ्ते का समय दिया जाना चाहिए। दिल्ली शराब नीति घोटाले के मामले में सीबीआई ने सिसोदिया को पूछताछ के लिए तलब किया है।
सिसोदिया ने सीबीआई को पत्र के जरिये जवाब दिया है। उन्होंने इसमें लिखा कि 27 फरवरी तक की इजाजत दी जाए, क्योंकि मैं फरवरी के अंत तक जांच के लिए आ सकूंगी। उन्होंने लिखा कि अभी दिल्ली के बजट के लिहाज से महत्वपूर्ण समय है। सिसोदिया का कहना है कि मैं लगातार दिल्ली के बजट पर काम कर रहा हूं, ताकि इसे अप्रूवल के लिए केंद्र सरकार के पास भेज सकूं। उम्मीद है कि सीबीआई अधिकारी यह समझेंगे कि दिल्ली का बजट कितना अहम है और बजट जब अंतिम चरण में है, फाइनल किया जा रहा है तो वित्त मंत्री होने के नाते बजट बनाने में मेरी भूमिका अहम है।
18 फरवरी को दिया नोटिस
सीबीआई ने 18 फरवरी को ही सिसोदिया को शराब नीति घोटाले की जांच में पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है। हालांकि, सीबीआई ने मामले में जो चार्जशीट दाखिल की है, उसमें सिसोदिया का नाम नहीं है। सीबीआई ने इस मामले में 7 आरोपियों के नाम चार्जशीट में शामिल किए हैं। सिसोदिया ने कहा कि फरवरी के अंत में या इसके बाद जब भी सीबीआई कोई तारीख तय करेगी, मैं सीबीआई के सवालों का जवाब देने पहुंच जाऊंगा।
मैंने जांच में सहयोग किया
सिसोदिया ने कहा कि मैंने हमेशा जांच में सहयोग किया है। आने वाले समय में भी करूंगा। मैं सब कुछ क्लियर करना चाहता हूं। लेकिन यदि बजट बनाने में कुछ डिस्टर्ब होता है तो दिल्ली का बजट तैयार करने और फाइनल करने में दिक्कत हो सकती है। इसलिए फरवरी के अंत में या फरवरी के बाद सीबीआई कभी भी बुलाती है
76 करोड़ की संपत्तियां कुर्क हुईं
पिछले हफते दिल्ली आबकारी नीति मामले में ईडी ने आम आदमी पार्टी (AAP) के संचार प्रभारी विजय नायर समेत कई अन्य आरोपियों की करीब 76.54 करोड़ की संपत्तियां कुर्क की हैं। इनमें दिल्ली और मुंबई में मकान, रेस्त्रां, 50 वाहन और बैंक में जमा राशि कुर्क की गई है।