भोपालमध्य प्रदेश

CM शिवराज गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे गृह ग्राम जैत, खेड़ापति मंदिर में की पूजा-अर्चना, गांव के जन्मदिन मनाने की करेंगे शुरुआत

भोपाल। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज नर्मदा जयंती के अवसर पर पत्नी साधना सिंह और बेटे कुणाल के साथ अपने ग्रह ग्राम जैत पहुंचे हैं। सीएम गांव के गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम चौहान ने परिवार के साथ खेड़ापति हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली के दुआ मांगी।

ये भी पढ़ें: Narmada Jayanti : होशंगाबाद के नर्मदापुरम नाम की घोषणा आज, प्राचीन मंदिर में मां नर्मदा का जन्मोत्सव मनाया जाएगा; CM शिवराज सपरिवार करेंगे शिरकत


सीएम ने सपरिवार की खेड़ापति मंदिर में पूजा- अर्चना

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को ने नर्मदा जयंती के पावन अवसर पर अपने गृह ग्राम जैत के जन्मदिन के कार्यक्रम के शुभारंभ से पूर्व सपरिवार खेड़ापति मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और अपने गांव, प्रदेश व देश के मंगल एवं कल्याण के लिए प्रार्थना की। मंदिर में पूजा के बाद सीएम ने आंगनवाड़ी केंद्र और अन्य स्थलों का अवलोकर किया और ग्रामीणों से मुलाकात की।

ये भी पढ़ें: MP के स्कूलों में भी बैन होगा हिजाब! स्कूल शिक्षा मंत्री ने दिए संकेत, बोले- सभी विद्यार्थियों में रहे समानता का भाव

सीएम जैत ग्राम से जन्मदिन मनाएंगे

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्राम सभा में ग्राम सभा के सदस्य के रूप में शामिल होंगे। ग्राम सभा में गांव के विकास के बारे में चर्चा की जाएगी। गांव के जन्म दिवस मनाने का पर्यावरण और विकास का नया विचार है। जैत पहुंचने पर ग्रामीणों ने सीएम शिवराज का स्वागत किया। बता दें आज से जैत ग्राम से सीएम गांव के जन्मदिन मनाने की शुरुआत करेंगे।

ये भी पढ़ें: साइबर सेल को सेक्सटॉर्शन पर सख्त कार्रवाई के निर्देश, नरोत्तम मिश्रा ने कहा, बिना डरे करें शिकायत

सीएम का ग्रामवासियों ने किया भव्य स्वागत

ग्राम जैत, जिला सीहोर का ‘गौरव दिवस’ मनाने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ग्रामवासियों ने भव्य स्वागत किया। सीएम चौहान ने ‘गौरव दिवस’ और ग्राम के विकास पर चर्चा हेतु रखी गई ग्रामसभा में सम्मिलित होने के लिए सभी ग्रामवासियों को आमंत्रित किया।

होशंगाबाद के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे सीएम

जानकारी के अनुसार सीएम शिवराज शाम 5:15 बजे ग्राम जैत से सीधे 05:30 बजे होशंगाबाद पहुंचेंगे। होशंगाबाद में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री शाम 07:30 होशंगाबाद से शाम 07:45 बजे निकलकर बुधनी के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में CM शिवराज ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना, कहा- राहुल गांधी और केजरीवाल है राहु-केतु 

संबंधित खबरें...

Back to top button