ताजा खबरराष्ट्रीयलाइफस्टाइल

Holi Dry Skin Care Tips : होली के रंगों से स्किन हो गई है रूखी और बेजान… तो इन टिप्स से पाएं खोया हुआ ग्लो

Holi 2024। रंगों का त्यौहार होली का हर किसी को बेसब्री से इंतजार रहता है। इस साल होली 25 मार्च को खेली जाएगी। इससे एक दिन पहले 24 मार्च को होलिका दहन हुआ। होली का उत्सव रंगों से भरा होता है। इस मौके पर हर कोई रंगों से सराबोर हो जाता है। रंगों से भरा यह त्यौहार अपने साथ कई तरह की खुशियां लाता है, लेकिन कई बार इन रंगों की वजह से आपकी स्किन ड्राई और बेजान हो जाती है। ऐसे में स्किन पर पिंपल्स, रैशेज जैसी परेशानियां होने की संभावना बढ़ जाती है। अगर आपकी स्किन भी होली के रंगों की वजह से ड्राई और बेजान नजर आने लगी है, तो इन आसान नुस्खों से अपनी खोई हुई मुलायम और ग्लोइंग स्किन वापस पा सकते हैं।

मुल्तानी मिट्टी फेस पैक

मुल्तानी मिट्टी आपकी स्किन को ग्लो देने का काम करती है, लेकिन अगर स्किन पर ड्राइनेस है, तो आप इसमें गुलाब जल के साथ एक चम्मच ओलिव ऑयल मिला सकते हैं। अब इस पैक को चेहरे पर लगाएं। सूखने के बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें। और फिर मॉइस्चराइजर लगाना न भूलें।

हल्दी और बेसन का फेसपैक

हल्दी और बेसन से बना फेसपैक होली के रंगों से होने वाली कई परेशानियों से बचा सकता है। हल्दी में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण स्किन को सूजन और रैशेज से बचाव कर सकता है। साथ ही यह स्किन की रंगत में भी सुधार लाता है। वहीं, बेसन में भी स्किन की परेशानियों को दूर करने का गुण होता है।

• हल्दी और बेसन का फेसपैक बनाने के लिए सबसे पहले आप एक कटोरी में 2 चम्मच बेसन लें।
• इसके बाद इसमें एक चुटकी हल्दी पाउडर डाल दें।
• पेस्ट बनाने के लिए इसमें 1 चम्मच दही और गुलाबजल मिक्स करें।
• इसके बाद तैयार पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और करीब 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
• इसके बाद जब मिश्रण सूख जाए, तो नॉर्मल पानी से अपना चेहरा धो लें।

केले का पैक

रूखी त्वचा से छुटकारा पाने के लिए केले के फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह असरदार साबित हो सकता है। इसके लिए एक बाउल में पके केले को काट लें। अब इसे अच्छी तरह मैश कर लें। चाहें तो इसमें एक टी स्पून नारियल का तेल मिक्स कर सकते हैं और इसे चेहरे पर अप्लाई करें। करीब 15 मिनट बाद पानी से धो लें।

दही और शहद

होली के रंगों से त्वचा हो जाए ड्राई तो दही और शहद का फेस पैक लगाएं। इसके लिए एक कटोरे में दो चम्मच दही लें और उसमें एक चम्मच शहद मिला लें। अब इसे चेहरे और गर्दन पर लगा लें। शहद और दही दोनों आपकी स्किन को नमी देंगे, साथ ही इससे खोई चमक भी लौट आएगी।

नारियल के तेल से मसाज करें

नारियल तेल में मॉइश्चराइजिंग गुण मौजूद होते हैं। इससे आपकी स्किन हाइड्रेट और मुलायम बनी रहती है। आप स्किन इंफेक्शन से भी बच सकती हैं। इसके लिए होली खेलने के बाद नारियल तेल को अपनी हथेली पर लें और हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करें। इससे स्किन से कलर भी हट सकता है और त्वचा भी मुलायम रहेगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button