
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को दिल्ली पहुंचे, जहां उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इसके बाद सीएम ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि मध्यप्रदेश में हम नई सहकारिता नीति बना रहे हैं। ऐसी खबरें आ रही हैं कि जल्द ही महापौर प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लग सकती है।
नई सहकारिता नीति का ड्राफ्ट सौंपा
सीएम शिवराज ने बताया कि हम मध्यप्रदेश में नई सहकारिता नीति बना रहे हैं। हमने व्यापक पैमाने पर नीति आयोग और विशेषज्ञों के साथ विचार-विमर्श किया है। अलग-अलग क्षेत्रों में कैसे सहकारिता के माध्यम से लोगों की आय बढ़े, इसके लिए पॉलिसी बनाई है। आज पॉलिसी का ड्राफ्ट गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह को सौंपा है। मैंने आग्रह किया है कि अमित शाह भोपाल आएं। हम सहकारिता सम्मेलन करेंगे, जिसमें नई सहकारिता नीति जारी करेंगे।
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए और बटालियन की मांग
सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश में नक्सल गतिविधियों के संबंध में भी मेरी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से चर्चा हुई है। प्रदेश में तीन जिले बालाघाट, मंडला और डिंडौरी नक्सल प्रभावित हैं। हमने नक्सलवाद को पूरी सख्ती के साथ रोका है। अभी की गतिविधियों से पता चलता है कि महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में दबाव बनता है तो नक्सलियों की घुसपैठ मध्यप्रदेश में हो जाती है।
उन्होंने बताया कि पिछले दिनों, मुठभेड़ भी हुई है। कई नक्सली मारे गए हैं। हमें बालाघाट के कान्हा क्षेत्र में और बटालियन की जरूरत है, जिसके लिए हमने गृह मंत्री से आग्रह किया है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के थानों और चौकियों के सुदृणीकरण के लिए भी सहायता मांगी है।
राहुल गांधी पर बोला हमला
सीएम शिवराज ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस ने कोई गड़बड़ नहीं की है, तो डर किस बात का है ? ईडी को सच बताएं। ये पहले गड़बड़ करते हैं, फिर जांच एजेंसियों पर दबाव बनाते हैं। जनता इस ढोंग को समझ चुकी है। ये दबाव बनाने से काम नहीं चलेगा। राहुल सच बताइये और कुछ नहीं किया है, तो डर क्यों रहे हैं ?
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान, कहा- राहुल गांधी जी और कांग्रेस ने कोई गड़बड़ नहीं की है, तो डर किस बात का है? ईडी को सच बताएं। #EnforcementDirectorate @ChouhanShivraj @RahulGandhi pic.twitter.com/TEedHIeGTz
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 13, 2022
ये भी पढ़ें- MP Elections 2022 : BJP ने नगर परिषद चुनाव प्रभारी किए नियुक्त, देखें लिस्ट