ताजा खबरराष्ट्रीय

शिमला एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला : तकनीकी खराबी से विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, डिप्टी CM और DGP समेत 44 यात्री थे सवार

शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला में जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दिल्ली से शिमला आ रही एलायंस एयर की फ्लाइट में तकनीकी खराबी आने के बाद इमरजेंसी ब्रेक लगाकर विमान को रोका गया। रनवे छोटा होने के कारण लैंडिंग के दौरान विमान आखिरी छोर तक पहुंच गया, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। इस फ्लाइट में हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और डीजीपी डॉ. अतुल वर्मा भी सवार थे।

कैसे हुआ हादसा?

एलायंस एयर का 42 सीटर एटीआर विमान हर रोज दिल्ली से शिमला, फिर धर्मशाला और शाम को वापस दिल्ली लौटता है। सोमवार सुबह जब यह विमान शिमला एयरपोर्ट पर लैंड कर रहा था, तभी तकनीकी खराबी आ गई। विमान की स्पीड कम नहीं हो रही थी, जिससे पायलट को इमरजेंसी ब्रेक लगानी पड़ी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रनवे खत्म होने को था, लेकिन विमान की गति धीमी न होने के कारण वह रनवे के आखिरी छोर तक पहुंच गया। इमरजेंसी ब्रेक लगाने के बाद विमान रुका, लेकिन इस दौरान विमान में बैठे यात्री घबरा गए। कुछ यात्रियों की आंखों में आंसू आ गए और वे जोर-जोर से रोने लगे।

डिप्टी सीएम ने क्या कहा?

हादसे के बाद डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा, “हमें कोई अलर्ट नहीं दिया गया था। अचानक जोर का झटका लगा और विमान रनवे के आखिरी छोर तक पहुंच गया। हम करीब 20-25 मिनट तक प्लेन में ही बैठे रहे। हमें कहा गया कि टैक्सी बुलाकर बाहर ले जाया जाएगा, लेकिन बाद में विमान को पीछे पार्क किया गया। धर्मशाला जाने वाली फ्लाइट को भी रद्द कर दिया गया।”

तकनीकी खराबी के कारण लैंडिंग में आई दिक्कत

जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट के ऑफिशिएटिंग डायरेक्टर केपी सिंह ने बताया कि विमान में तकनीकी खराबी आई थी, जिसके कारण यह स्थिति बनी। विमान की जांच की जा रही है और अगली सभी फ्लाइट्स को फिलहाल रद्द कर दिया गया है।

25 मिनट तक प्लेन में कैद रहे यात्री

रनवे पर इमरजेंसी ब्रेक लगाने के बाद भी यात्रियों को विमान से बाहर नहीं निकाला गया। करीब 25 मिनट तक यात्री प्लेन में ही बैठे रहे, जिससे वे और ज्यादा परेशान हो गए। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों को बाहर निकालने के बाद विमान की जांच शुरू की।

जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर अक्सर होती हैं लैंडिंग की दिक्कतें

शिमला का जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट भारत के सबसे खतरनाक हवाईअड्डों में से एक माना जाता है। यहां का रनवे छोटा होने के कारण खराब मौसम में लैंडिंग करना चुनौतीपूर्ण होता है। हालांकि, सोमवार सुबह जब यह घटना हुई, तब मौसम पूरी तरह साफ था। ऐसे में तकनीकी खराबी को ही हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अभी इस मामले पर विस्तृत जानकारी देने से परहेज किया है।

गोरखपुर एयरपोर्ट पर भी आ चुकी है तकनीकी खराबी

इससे पहले, 2 मार्च 2025 को गोरखपुर एयरपोर्ट पर एलायंस एयर की दिल्ली जाने वाली उड़ान में तकनीकी खराबी आई थी, जिससे वह उड़ान रद्द करनी पड़ी थी। तकनीकी समस्याओं के कारण कई बार उड़ानों का शेड्यूल प्रभावित होता है, जिससे यात्रियों को असुविधा होती है।

ये भी पढ़ें- पार्टी का प्रतिबद्ध कार्यकर्ता हूं… विधायक चिंतामणि मालवीय बोले – नोटिस मिलने के बाद पार्टी को तथ्यों से अवगत कराऊंगा

संबंधित खबरें...

Back to top button