
टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिला कोर्ट परिसर बुधवार को दहेज प्रताड़ना के एक मामले की सुनवाई के बाद उस समय अखाड़ा बन गया, जब दोनों पक्षों की महिलाओं के बीच जमकर मारपीट हो गई। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें महिलाएं एक-दूसरे को चप्पलों से पीटती और बाल पकड़कर घसीटती नजर आ रही हैं। मारपीट की जानकारी मिलते ही देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला।
सड़क पर सास-बहू की जंग, जेवर लूटने का आरोप
उत्तरप्रदेश के महरौनी निवासी भागवती अहिरवार ने बताया कि उसके बेटे अभिषेक की शादी एक साल पहले टीकमगढ़ की अंजू से हुई थी। कुछ महीने पहले लड़की वालों ने दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया था। इसी केस में सुनवाई के लिए अभिषेक और उसकी मां कोर्ट पहुंचे थे। पेशी के बाद जैसे ही अभिषेक और भागवती कोर्ट से बाहर निकले, लड़की पक्ष- पिता धनीराम, मां मैदा बाई, भाई नितिन और अंजू ने उन पर हमला कर दिया। भागवती के मुताबिक, उनके गले से सोने का मंगलसूत्र और कान की बाली छीन ली गई।
आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज
भागवती अहिरवार ने देहात थाना में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने धनीराम अहिरवार, नितिन, अंजू और मैदा बाई के खिलाफ मारपीट, शांति भंग और सार्वजनिक स्थान पर झगड़ा करने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी चंद्रजीत यादव ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है और जांच शुरू कर दी गई है।
मारपीट का वीडियो वायरल
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसमें महिलाएं एक-दूसरे को बाल पकड़कर घसीटते और चप्पल से पीटते दिख रही हैं। इस घटना ने कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।