ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Rewa News : तेज रफ्तार कार पुल से टकराकर नहर में गिरी, दो की मौत, तीन घायल

रीवा। जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। अमिलकी पुल के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुल से टकराई और नहर में गिर गई, जिससे दो युवकों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के मुताबिक, कार में सवार पांच युवक गोविंदगढ़ की ओर जा रहे थे, लेकिन अमिलकी पुल के पास तेज रफ्तार के कारण वाहन अनियंत्रित हो गया और पुल से टकराकर नहर में गिर गया। बताया जा रहा है कि इस मार्ग पर पुलिया निर्माण कार्य चल रहा था, जिसके चलते यातायात का मार्ग बदल दिया गया था। हालांकि, चालक ने इस बदले हुए मार्ग को नहीं देखा और कार सीधे नहर में गिर गई।

स्थानीय लोगों ने पहुंचाई मदद

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचा। घायलों को संजय गांधी अस्पताल रीवा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक कृष खटिक को मृत घोषित कर दिया। जबकि राजीव रजक की इलाज के दौरान मौत हो गई।

तीन युवक गंभीर रूप से घायल

घायलों में ऋषभ चिकवा, राज खटिक और एक अन्य युवक शामिल हैं। तीनों को गंभीर चोटें आई हैं और अस्पताल में उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक, कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है।

पुलिस ने किया मामला दर्ज

पुलिस जांच में सामने आया कि हादसे का मुख्य कारण कार की तेज रफ्तार और अनियंत्रित होना था। हादसे के बाद पूरे इलाके में चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोगों में दुख और भय का माहौल है। गोविंदगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें- भोपाल एयरपोर्ट ने रचा इतिहास, एयरफोर्स विमान का सफल लैंडिंग ट्रायल, एमपी में पहली बार उतरा बोइंग-777-300ER

संबंधित खबरें...

Back to top button