कोरोना वाइरसस्वास्थ्य

कोरोना डेली अपडेट: बुधवार को 23 हजार नए केस मिले, 28 हजार लोग ठीक हुए; 311 लोगों की मौत हुई

नई दिल्ली। लगातार 2 दिनों तक कोरोना के डेली मामलों में गिरावट के बाद देश में एक बार फिर संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा ताजा आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को देश में 23 हजार 529 नए केस मिले, 28 हजार 718 लोग ठीक हुए और 311 लोगों की मौत हुई। इससे पहले मंगलवार को देश में 18 हजार 870 नए केस मिले थे, 28 हजार 178 लोग ठीक हुए थे और 378 लोगों की मौत हुई थी। वहीं सोमवार को देश में 18 हजार 795 नए मामले सामने आए थे, 26 हजार 30 लोग ठीक हुए थे और 179 लोगों की मौत हुई थी।

Image

आंकड़ों में कोरोना

अब तक कुल संक्रमित– 3 करोड़ 37 लाख 39 हजार 980
अब तक हुई मौतें– 4 लाख 48 हजार 62
अब तक ठीक हुए– 3 करोड़ 30 लाख 14 हजार 898
एक्टिव केस की संख्या – 2 लाख 77 हजार 20

वैक्सीनेशन अपडेट

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को देश में कोरोना वैक्सीन की 65 लाख 34 हजार 306 डोज़ दी गईं। जिसके बाद वैक्सीन की डोज का आंकड़ा बढ़कर अब 88 करोड़ 34 लाख 70 हजार 578 हो गया है।

कितने टेस्ट किए गए

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक देश में बुधवार को कोरोना के 15 लाख 6 हजार 254 टेस्ट किए गए। अबतक पूरे देश में 56 करोड़ 89 लाख 56 हजार 439 टेस्ट किए जा चुके हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button