
सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना में होली के दिन एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। यहां बीजेपी के मुंडलाना मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर ने उन पर तीन गोलियां चलाईं, जिनमें से दो सुरेंद्र को लगीं। दुकान में घुसकर सिर में मारी गई अंतिम गोली के चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुट गई है।
वारदात दुकान में लगे CCTV में कैद
घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी खुलेआम सुरेंद्र पर गोलियां चलाता दिख रहा है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए खानपुर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि, आरोपी की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं।
जमीनी विवाद बना हत्या की वजह
जानकारी के अनुसार, बीजेपी नेता सुरेंद्र ने आरोपी मन्नू की बुआ की जमीन खरीदी थी। इस जमीन को लेकर पहले भी दोनों के बीच कई बार विवाद हो चुका था। आरोपी ने सुरेंद्र को जमीन पर कदम न रखने की चेतावनी दी थी, लेकिन इसके बावजूद सुरेंद्र ने उस जमीन पर बुवाई कर दी। इसी रंजिश के चलते होली की शाम आरोपी ने सुरेंद्र पर हमला कर दिया।
गली में गोली मारने के बाद दुकान में घुसकर की हत्या
स्थानीय लोगों के अनुसार, सुरेंद्र अपनी गली में खड़े थे, तभी गांव के ही मन्नू ने उन पर फायरिंग कर दी। पहली गोली गली में लगी, जिसके बाद जान बचाने के लिए सुरेंद्र दुकान की ओर भागे। आरोपी ने पीछा करते हुए दूसरी गोली चलाई, लेकिन वह निशाने से चूक गई। फिर दुकान में घुसकर आरोपी ने सुरेंद्र के सिर में गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस कर रही जांच
गोहाना के एसीपी ऋषिकांत ने बताया कि आरोपी की तलाश में तीन टीमें लगाई गई हैं। पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पहले इनेलो में थे, बाद में BJP में आए सुरेंद्र
सुरेंद्र पहले इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) का हिस्सा थे, लेकिन बाद में उन्होंने बीजेपी जॉइन कर ली थी। जनवरी 2021 में उन्हें बीजेपी पंचायती राज प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया गया था और हाल ही में उन्हें मुंडलाना मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।
परिवार में मचा कोहराम
42 वर्षीय सुरेंद्र की जॉइंट फैमिली थी। उनका एक भाई विदेश में रहता है, जबकि माता-पिता, भाई की पत्नी और उनके बच्चे भी घर में साथ रहते हैं। सुरेंद्र के खुद के भी तीन बच्चे हैं, जिनमें दो बेटियां और एक बेटा शामिल हैं।
सुरेंद्र की हत्या के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों में आक्रोश है और वे आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को पकड़ने का दावा कर रही है।