क्रिकेटखेलताजा खबर

हरमनप्रीत, मंधाना, दीप्ति बीसीसीआई केंद्रीय अनुबंध की शीर्ष श्रेणी में बरकरार

नई दिल्ली। भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, उप कप्तान स्मृति मंधाना और हरफनमौला खिलाड़ी दीप्ति शर्मा को सोमवार को ग्रेड ए में बरकरार रखा गया, जो भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के केंद्रीय अनुबंध की सर्वोच्च श्रेणी है। तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर, ऑलराउंडर जेमिमा रोड्रिग्स, विकेटकीपर ऋचा घोष और सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा को भी ग्रेड बी में बनाए रखा गया है। युवा ऑफ स्पिनर श्रेयंका पाटिल, तेज गेंदबाज टिटास साधु और अरुंधति रेड्डी, ऑलराउंडर अमनजोत कौर और विकेटकीपर उमा छेत्री को पहली बार केंद्रीय अनुबंध में शामिल किया गया है। केंद्रीय अनुबंध में ए श्रेणी में शामिल महिला क्रिकेटर को सालाना 50 लाख, बी श्रेणी की क्रिकेटर को 30 लाख और सी श्रेणी की क्रिकेटर को 10 लाख रुपए मिलते हैं।

बीसीसीआई अनुबंध पाने वाले खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है

ग्रेड ए: हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा।
ग्रेड बी: रेणुका ठाकुर, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, शेफाली वर्मा।
ग्रेड सी: यास्तिका, राधा यादव, श्रेयंका, टिटास, अरुंधति रेड्डी, अमनजोत कौर, उमा छेत्री, स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर।

बीसीसीआई करार: क्या सीनियर पुरुष खिलाड़ी ए प्लस श्रेणी में बने रहेंगे, रोहित- विराट पर नजर

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने पुरुष खिलाड़ियों के लिए केंद्रीय अनुबंध अभी तक जारी नहीं किया है लेकिन रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा जैसे दिग्गजों के टी-20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूप से संन्यास लेने के बाद ए प्लस श्रेणी में कुछ फेरबदल की अटकलें लगाई जा रही हैं। बोर्ड ने सोमवार को तीन श्रेणियों में 16 नामों वाली महिलाओं की केंद्रीय अनुबंध सूची जारी की गई, जबकि पुरुषों की सूची अगले कुछ दिनों में आने की उम्मीद है। पुरुषों की सूची में पिछली बार 30 नाम थे। ए प्लस श्रेणी में रिटेनरशिप फीस सात करोड़ रुपए है जबकि ए श्रेणी में यह पांच करोड़ रुपए है। ग्रेड बी और सी में शामिल खिलाड़ियों को क्रमश: तीन करोड़ और एक करोड़ रुपए का भुगतान किया जाता है। केंद्रीय अनुबंध राष्ट्रीय चयन समिति द्वारा मुख्य कोच और सचिव (देवजीत सैकिया) के परामर्श से तैयार किए जाते हैं। इसे अनुमोदन के लिए शीर्ष परिषद के सामने रखा जाता है। यह पता चला है कि ए प्लस श्रेणी में सभी वरिष्ठ खिलाड़ियों को बनाए रखने के मुद्दे पर सभी हितधारक एकमत नहीं हैं। इस श्रेणी में ऐसे खिलाड़ी होते है जिनकी जगह तीनों प्रारूपों के टीम में लगभग पक्की होती है। कोहली, रोहित और जडेजा टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले चुके हैं। ये तीनों अब दो प्रारूप के खिलाड़ी बन गए हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button