टेक और ऑटोमोबाइल्सताजा खबर

अब AC भी हुए आपसे स्मार्ट…! Haier ने लॉन्च किए AI फीचर्स वाले एयर कंडीशनर, जानें क्या है खास 

गर्मी के मौसम की शुरुआत होने वाली है। इससे पहले ही Haier India ने अपना नया AI Climate Control एयर कंडीशनर लॉन्च क्या हैं। कंपनी का दावा है कि ये भारत के पहले ऐसे AC हैं जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक से लैस हैं। ये नए मॉडल स्मार्ट फीचर्स के साथ कूलिंग, एनर्जी सेविंग और ऑटोमेशन का नया अनुभव देंगे।

AI से मिलेगी स्मार्ट कूलिंग और एनर्जी सेविंग

Haier के ये नए एयर कंडीशनर सिर्फ ठंडी हवा देने तक सीमित नहीं हैं, बल्कि यह यूजर की आदतों को भी समझते हैं। ये अपने आप तापमान को एडजस्ट कर सकते हैं, जिससे बिजली की बचत होती है और आरामदायक माहौल बना रहता है। अगर रात में ठंडी हवा की जरूरत हो और दिन में कम कूलिंग चाहिए, तो यह बिना किसी मैन्युअल सेटिंग के ऑटोमेटिकली खुद को एडजस्ट कर लेंगे।

बिजली खपत पर मिलेगी पूरी जानकारी

इन ACs में इन-बिल्ट इलेक्ट्रिसिटी मॉनिटरिंग सिस्टम दिया गया है, जिससे यूजर अपनी बिजली की खपत पर नजर रख सकते हैं। यह सिस्टम रोजाना, साप्ताहिक और मासिक आधार पर बिजली की खपत को ट्रैक करता है, जिससे गर्मी के मौसम में ज्यादा बिजली बिल आने की समस्या से बचा जा सकता है।

भारतीय जलवायु के हिसाब से किया गया डिजाइन

Haier ने इन नए ACs को भारतीय जलवायु को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है। इनमें एंटी-करॉजन कोटिंग और Hyper PCB टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिससे ये ज्यादा गर्मी और नमी में भी बेहतर परफॉर्मेंस देंगे। कंपनी का दावा है कि यह एयर कंडीशनर लंबे समय तक टिकाऊ रहेंगे और हर मौसम में बेहतरीन कूलिंग देंगे।

आज की दुनिया में AI का बढ़ता असर

आज AI तकनीक सिर्फ स्मार्टफोन्स तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हमारे रोजमर्रा के उपकरणों में भी प्रवेश कर चुकी है। वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, टीवी और अब एयर कंडीशनर भी AI से लैस हो रहे हैं। स्मार्ट होम डिवाइस यूजर की जरूरतों के मुताबिक खुद को एडजस्ट करते हैं, जिससे ज्यादा आराम और कम ऊर्जा खपत सुनिश्चित होती है। आने वाले समय में AI तकनीक हर घरेलू उपकरण का अहम हिस्सा बन सकती है।

ये भी पढ़ें- MP Weather Update: प्रदेश में बदलेगा मौसम, आज से झमाझम बारिश, कई शहर होंगे भीगने को तैयार

संबंधित खबरें...

Back to top button