ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

ग्वालियर : आईटीएम यूनिवर्सिटी में दो छात्र गुटों में मारपीट, बस में शुरू हुआ विवाद, देसी कट्टे से हवाई फायरिंग भी की

ग्वालियर। शहर के आईटीएम यूनिवर्सिटी के बाहर बुधवार दोपहर दो छात्र गुटों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट से होते हुए फायरिंग तक पहुंच गई। झांसी रोड थाना क्षेत्र में हुई इस घटना में एक छात्र को गंभीर चोटें आईं हैं जबकि दूसरे छात्र पर भी हमला किया गया। पुलिस ने गुरुवार को पीड़ित छात्रों की शिकायत पर चार छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बस में हुए विवाद का बदला कॉलेज गेट पर लिया

घटना की जड़ें कॉलेज जाते समय बस में हुए विवाद से जुड़ी बताई जा रही हैं। युवराज सिंह सिकरवार और कुणाल सिंह कुशवाहा नामक छात्रों ने बताया कि उनके और कुछ अन्य छात्रों के बीच बस में झगड़ा हुआ था। इसी का बदला लेने के लिए आरोपित छात्रों ने कॉलेज गेट पर घात लगाकर हमला किया।

कॉलेज गेट पर घेरकर की गई मारपीट

पीड़ित युवराज सिंह सिकरवार ने पुलिस को बताया कि वह कॉलेज के गेट के पास अपने दोस्त रोहित से बात कर रहा था तभी आलोक जादौन अपने साथियों जतिन सिकरवार, शिवराज गुर्जर और कार्तिक के साथ वहां पहुंचा। रोहित उन्हें देखकर चला गया और जैसे ही युवराज अपनी बाइक की तरफ बढ़ा, आरोपियों ने उससे रोहित को बुलाने के लिए कहा। इनकार करने पर आरोपियों ने अपशब्द कहे और फिर मारपीट शुरू कर दी।

एक ने की फायरिंग

जब युवराज को पीटा जा रहा था, तब उसका दोस्त कुणाल उसे बचाने आया, लेकिन आरोपियों ने उसके साथ भी लात-घूसों और डंडों से हमला किया। झड़प के दौरान एक आरोपी ने कमर से देसी कट्टा निकाल कर गोली चला दी।

अगली बार जान से मारने की धमकी

पीड़ित छात्रों ने बताया कि आरोपियों ने फायरिंग के बाद उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। कहा गया कि आज तो बच गए हो, अगली बार नहीं बचोगे।

पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की तलाश

झांसी रोड थाना पुलिस ने युवराज और कुणाल की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस को घटनास्थल से फायरिंग का खाली कारतूस भी मिला है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- एपल और मेटा पर लगा 6,783 करोड़ रुपए का भारी-भरकम जुर्माना, DMA के तहत हुई सख्त कार्रवाई, जानिए क्या है मामला

संबंधित खबरें...

Back to top button