ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

ग्वालियर : सौरभ शर्मा के साथ पदस्थ रहे ASI की संदिग्ध मौत, 6 महीने में रिटायर होने वाले थे धर्मवीर सिंह, पुलिस कर रही है जांच

ग्वालियर में सोमवार सुबह एक बड़ा मामला सामने आया। जहां परिवहन विभाग के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) धर्मवीर सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव उनके घर में पाया गया। मृतक धर्मवीर सिंह ग्वालियर परिवहन विभाग में उड़नदस्ता प्रभारी के पद पर कार्यरत थे और छह महीने बाद रिटायर होने वाले थे।

धर्मवीर सिंह की संदिग्ध मौत

घटना की जानकारी सुबह 10 बजे पुलिस को मिली, जिसके बाद कंपू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि धर्मवीर सिंह का शव उनके शिवपुरी लिंक रोड स्थित घर में पाया गया। उनके शव के पास कोई भी बाहरी चोट के निशान नहीं मिले, और कमरे की स्थिति भी सामान्य थी। पुलिस ने इस घटना को लेकर कई पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है।

पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा से भी जुड़ा नाम

धर्मवीर सिंह का नाम पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा से भी जुड़ा हुआ है। सौरभ शर्मा के खिलाफ लोकायुक्त और आयकर विभाग द्वारा छापे मारे गए थे, और वह इस समय जेल में बंद हैं। कुछ लोग धर्मवीर सिंह की मौत को सौरभ शर्मा के मामले से जोड़कर देख रहे हैं, हालांकि पुलिस इस पहलू पर अभी जांच कर रही है।

शराब पीने से मौत की आशंका

पुलिस को इस बात की जानकारी मिली है कि धर्मवीर सिंह शराब के आदी थे। उनके ड्राइवर, उदित नारायण ने बताया कि वह रात में चाय देने के बाद करीब 11 बजे कमरे में सोने चले गए थे, और सुबह 6 बजे जगाने पर धर्मवीर सिंह का शरीर निष्क्रिय पड़ा हुआ था। उदित ने अनुमान जताया कि उनकी मौत हार्ट अटैक के कारण हो सकती है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि अधिक शराब पीने से उनकी मौत हुई या कोई और कारण था।

पड़ोसियों का बयान

धर्मवीर सिंह के पड़ोसियों ने बताया कि उनके घर के नौकर ने सुबह करीब 6:30 बजे सूचना दी कि साहब उठ नहीं रहे हैं और कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहे। जब वह धर्मवीर सिंह को देखने पहुंचे, तो पाया कि वह एक हाथ सिर पर रखकर लेटे हुए थे और उनका शरीर अकड़ा हुआ था, जिससे यह कयास लगाया जा रहा है कि उनकी मौत तीन से चार घंटे पहले हो चुकी थी।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पड़ोसी ने बताया कि हर रोज धर्मवीर सिंह की टीम उन्हें लेने आती थी, लेकिन इस दिन कोई नहीं आया। सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों और परिवार को मामले की जानकारी दी गई। एक घंटे के अंदर अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और धर्मवीर सिंह की मौत के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

ये भी पढ़ें- इंदौर : लसूड़िया मोरी में टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग, कई किमी दूर तक दिखा धुआं

संबंधित खबरें...

Back to top button