
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बड़े भाई देवेंद्र तोमर का निधन हो गया है। उन्हें लंग्स में इंफेक्शन था, जिसके चलते रविवार रात भोपाल के चिरायु अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया। रविवार सुबह ही हालत बिगड़ने पर उन्हें ग्वालियर से एयर एम्बुलेंस के जरिए हैदराबाद के KIMS (कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस) हॉस्पिटल में भर्ती करने ले जाया जा रहा था। लेकिन हालत ज्यादा बिगड़ने पर भोपाल में विमान की इमरजेंसी लेंडिग कराई गई। यहां उन्हें चिरायु हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
लगातार बिगड़ती जा रही थी तबीयत
जानकारी के मुताबिक, देवेंद्र सिंह तोमर के लंग्स में इंफेक्शन था जो बढ़ता जा रहा था। अपोलो के डॉक्टर, ग्वालियर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर के साथ-साथ दिल्ली और हैदराबाद के लंग्स स्पेशलिस्ट भी उनका इलाज कर रहे थे। हाल ही में उन्हें ग्वालियर के अपोलो अस्पताल में एडमिट कराया गया था। जहां शनिवार रात से उनकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी।
वहीं रविवार को हालत ज्यादा बिगड़ने पर डॉक्टर ने उनको हैदराबाद KIMS अस्पताल में भर्ती करने के लिए कहा। ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एयर एम्बुलेंस के जरिए उन्हें हैदराबाद ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में हालत बिगड़ने पर भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग कराते हुए उनको भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गय, जहां उन्होंने रविवार रात आखिरी सांस ली।
परिषद में रह चुके हैं नेता प्रतिपक्ष
ग्वालियर के हजीरा निवासी देवेंद्र तोमर परिवार में सबसे बड़े थे। ये आपस में तीन भाई थे। सबसे बड़े खुद देवेंद्र थे, जबकि उनसे छोटे वर्तमान में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर हैं और सबसे छोटा भाई बबलू उर्फ सतेन्द्र सिंह तोमर है।
भाजपा नेता देवेंद्र तोमर तीन बार नगर निगम परिषद में पार्षद निर्वाचित हुए हैं। वह साल 2009 में नगर निगम परिषद में नेता प्रतिपक्ष रह चुके हैं। पहले वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे, बाद में ऊर्जा मंत्री के मार्च 2020 में भाजपा से जुड़ जाने के बाद उन्होंने भी कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। उनकी एक बेटी व बेटा है। बेटी जज है और बेटा रेस्टोरेंट का संचालन करता है।
ये भी पढ़ें- दिसंबर का एक हफ्ता बीता फिर भी मटर की कीमत पिछले साल से चार गुना ज्यादा