
ग्वालियर में नगर निगम के सिटी सेंटर स्थित मुख्यालय की तीसरी मंजिल में आज आग लग गई। फायर ब्रिगेड अमले के कर्मचारी आग को बुझाने एवं भवन में भरे धुएं को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चला पाया है। आग से पूरे भवन में काम करने वाले कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।
सभागार में चल रहीं थीं मेयर की बैठक
जानकारी के मुताबिक, निगम के सिटी सेंटर स्थित मुख्यालय की पहली मंजिल पर सभागार में मेयर शोभा सिकरवार, विधायक सतीश सिकरवार, आयुक्त किशोर कान्याल सहित एमआईसी मेंबर बैठक कर रहे थे। इसी दौरान मुख्यालय की तीसरी मंजिल पर सीवर सेल के शिशिर श्रीवास्तव के कक्ष में आग लग गई।

आग अचानक भड़क गई और आसपास के क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। आग से पूरे भवन में धुंआ भर गया। तुरंत ही आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड अमले को बुला लिया गया। हालांकि आग किस वजह से लगी अभी तक पता नहीं चला है।
छतों की सीलिंग तोड़कर निकाला धुंआ
नगर निगम में मौजूद कर्मचारियों ने छतों की सीलिंग को तोड़कर भवन में भरे धुएं को निकालने का प्रयास किया। आग की वजह से कर्मचारियों में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ था। हालांकि सभी कर्मचारी व अन्य लोग सुरिक्षत बताए जाते हैं। वहीं शार्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा है। साथ ही नुकसान का भी पता नहीं चला है।
ये भी पढ़ें: ग्वालियर : तेज रफ्तार कार रेलिंग से टकराई, हादसे में होमगार्ड सैनिक की मौत; कुछ दिन पहले ही ट्रेनिंग कर लौटे थे