
ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बुधवार रात रविदास नगर में एक महिला की उसके ही ससुर और देवर ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी घर में लगे CCTV कैमरे और DVR तोड़कर फरार हो गए।
घटना बुधवार रात करीब 10:30 बजे की है। सूचना मिलने पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। जांच के बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों की तलाश में दबिश देना शुरू कर दिया है और जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है।
मकान को लेकर चल रहा था विवाद
40 वर्षीय भारती जाटव का अपने देवर राहुल और ससुर अतर सिंह से मकान को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। बुधवार रात दोनों भारती के घर पहुंचे, जहां कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते झगड़ा इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर ससुर और देवर ने चाकू से भारती पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पति जेल में बंद, पहले भी हो चुकी थी कहासुनी
भारती के पति संजय फिलहाल इंदौर जेल में स्मैक तस्करी के मामले में सजा काट रहा है। पड़ोसियों के मुताबिक, भारती का पहले भी अपने ससुराल पक्ष से कई बार झगड़ा हो चुका था।
पुलिस बोली- जल्द पकड़ेंगे आरोपी
सीएसपी किरण अहिरवार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हत्या का आरोप ससुर और देवर पर साबित हो रहा है। दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। जल्द ही उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी।