
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के ट्रांसपोर्ट नगर में एक पिट्ठू बैग में तीन साल के बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गई। हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए थे और उसके सिर में गहरी चोट है। बच्चे की पहचान नहीं हो पाई है। सूचना मिलने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और टीम मौके पर पहुंच गई। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
देखें VIDEO- https://x.com/psamachar1/status/1814202987188781139
खून से लथपथ था बच्चा
जानकारी के मुताबिक, ट्रांसपोर्ट नगर की पार्किंग नंबर एक में एक पिट्ठू बैग पड़ा था और बदबू आ रही थी। इस वजह से लोगों का ध्यान उस ओर चला गया। जब उन्हें बैग में शव होने की आशंका हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची और बैग खोला तो उसमें बच्चे का शव था। बच्चे के हाथ-पैर रस्सी से बंधे थे। साथ ही उसके सिर में चोट थी और वह खून से लथपथ था।
ये भी पढ़ें- ग्वालियर-झांसी हाईवे पर हादसा, ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, भाई-बहन और भांजे की मौत
One Comment