ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर कलेक्टर की लोगों से अपील: कोविड गाइडलाइन का करें पालन, बोले- थर्ड वेव से बचने का यही एक तरीका

प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। कोरोना के बढ़ते केस को लेकर ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने जिलेवासियों से वैक्सीन लगवाने, मास्क लगाने सहित सावधानी रखने की अपील की है।

वैक्सीनेशन महाअभियान में टीका लगवाएं: कलेक्टर

ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा, कोविड की थर्ड वेव आ सकती है। क्योंकि कई जगह केस बढ़ रहे हैं। अगर हमने सावधानी नहीं बरती तो हम संकट में पड़ सकते हैं। इसलिए हमें कोविड की थर्ड वेव का रोकना है तो हमें मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। सावधानी के साथ रहे और जिसने भी टीका नहीं लगवाया वह टीका अवश्य लगवा लें। जिसका सेकंड डोज रहा है उसको बहुत ही कि वह टीका लगवाएं। कल हमारा वैक्सीनेशन का महाअभियान है। केंद्र पर आए और वैक्सीन लगवाएं।

ये भी पढ़े: MP Vaccination Maha Abhiyan : दिसंबर 2021 तक 100% वैक्सीनेशन का लक्ष्य, प्रदेश में 94% लोगों को लगा पहला डोज

प्रदेशभर में होगा वैक्सीनेशन महाअभियान

मप्र में अब तक 94% लोगों को वैक्सीन का पहला डोज लग चुका है और 70% लोगों को दूसरा डोज का लगाया जा चुका है। प्रदेश सरकार ने पात्र आबादी को फुली वैक्सीनेटेड करने के लिए दिसंबर 2021 तक का लक्ष्य तय किया है। इस उद्देश्य के लिए 8, 15 और 22 दिसंबर को प्रदेशभर में वैक्सीनेशन महाअभियान आयोजित किया जाएगा।

ये भी पढ़े: MP में वैक्सीन के 9 करोड़ डोज पूरे, CM शिवराज ने लोगों से की वैक्सीनेशन कराने की अपील

संबंधित खबरें...

Back to top button