ग्वालियर। रविवार को भाजपा के संभागीय कार्यालय मुखर्जी भवन के सामने पार्टी कार्यकर्ताओं के दो गुट आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। मामला इतना बढ़ गया कि एक गुट ने दूसरे पर पिस्टल से फायर कर दिया। इस घटना में एक युवक कंधे के ऊपर गोली लगने से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, पुलिस ने मौके से ही हमलावर को गिरफ्तार कर लिया।
लोकसभा प्रत्याशी भारत सिंह के समर्थक हैं दोनों कार्यकर्ता
बीजेपी ने ग्वालियर लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किए गए भारत सिंह कुशवाह के स्वागत के लिए भाजपा कार्यालय में एक कार्यक्रम रखा था। वे दोपहर में कार्यकर्ताओं से मिलने मुखर्जी भवन पहुंचे थे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद वे जैसे ही रवाना हुए, वैसे ही मुखर्जी भवन के सामने ही दो गुटों में जमकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि रुस्तम सिंह नामक एक युवक ने धर्मेंद्र गुर्जर पर गोली चला दी। बताया जा रहा है कि दोंनों के बीच किसी बात को लेकर पुरानी रंजिश है। आज वे एक-दूसरे के आमने-सामने हो गए। मारपीट के इस घटनाक्रम का लोगों ने वीडियो बना लिया।
#ग्वालियर : #भाजपा कार्यालय मुखर्जी भवन के पास हुई #फायरिंग, युवाओं के दो गुटों में हुआ संघर्ष, एक युवक को लगी गोली, ट्रॉमा सेंटर भेजा गया, आरोपी युवक को #पुलिस ने घटनास्थल पर ही पकड़ा, लोकसभा प्रत्याशी #भारत_सिंह_कुशवाहा के रवाना होने के कुछ देर बाद ही हुई घटना, देखें VIDEO… pic.twitter.com/5TlfzAyFFL
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 3, 2024
पुलिस ने मौके से आरोपी को किया अरेस्ट
घटनास्थल से चंद कदम दूरी पर ही जनकगंज थाना पुलिस की चौकी है। गोली चलने की आवाज सुनकर पुलिस मौके पर पहुंची और फायरिंग करने के आरोपी रुस्तम सिंह गुर्जर को हिरासत में ले लिया। उसके पास से पिस्टल भी बरामद की गई है। इधर, इस घटना में घायल धर्मेन्द्र को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि पिस्टल का लाइसेंस नहीं है और घायल के बयान लेने के बाद केस दर्ज किया जाएगा।
One Comment