
ग्वालियर के छीमक गांव में रविवार को एक खास आयोजन में प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल पहुंचे। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय योजना के तहत आदिवासी समुदाय के 32 हितग्राहियों को 64 दुधारू पशु और पशु राशन प्रदान किया। इस मौके पर उन्होंने सभी हितग्राहियों से सीधा जनसंवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और पशुओं की देखभाल के महत्व पर जोर दिया।
पशुपालन योजना से मिली नई उम्मीद
राज्यपाल के साथ कार्यक्रम में पशुपालन डेयरी विभाग के राज्य मंत्री लखन पटेल और सांसद भरत सिंह कुशवाह भी मौजूद रहे। राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार की इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालन को बढ़ावा देना और लोगों की आजीविका मजबूत करना है। उन्होंने हितग्राहियों से आग्रह किया कि वे पशुओं का अच्छे से पालन-पोषण करें और उनकी सेहत का ध्यान रखें।
बच्चों की शिक्षा पर विशेष जोर
जनसंवाद के दौरान राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने शिक्षा के महत्व पर भी बल दिया। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा पढ़ाई के लिए प्रेरित करें ताकि उनका भविष्य उज्जवल हो सके।
मंत्री लखन पटेल ने दी बधाई
राज्य मंत्री लखन पटेल ने सभी हितग्राहियों को पशुपालन योजना के तहत दुधारू पशु मिलने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस योजना से न केवल आदिवासी समुदाय का आर्थिक विकास होगा बल्कि उनके बच्चों का स्वास्थ्य भी बेहतर होगा। उन्होंने अपील की कि अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठाएं और सरकार की योजनाओं से जुड़ें।
हितग्राहियों में खुशी की लहर
इस मौके पर आदिवासी समाज की महिलाओं ने पशुधन मिलने पर खुशी जाहिर की और सरकार को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि अब उन्हें दूध उत्पादन से अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने का अवसर मिलेगा।