जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

प्रदेशभर के सरकारी अस्पतालों में अब होंगे एक जैसे साइन बोर्ड

स्टेट कमेटी ने जबलपुर में तैयार किया प्लान, सभी विभागों के अधिकारी रहे मौजूद

हर्षित चौरसिया, जबलपुर। रेलवे की तर्ज पर प्रदेशभर के सरकारी अस्पतालों में एकरूपता लाने के लिए नेशनल क्वॉलिटी एश्योरेंस के मापदंड के अनुरूप अब एक जैसे साइनेज बोर्ड लगाए जाएंगे। इसके तहत अब ओपीडी से लेकर पूरे अस्पताल परिसर में साइनेज बोर्ड एक ही साइज, एक ही रंग के होंगे। इसके साथ ही इन्हें लगाए जाने के लिए जगह भी सभी अस्पतालों में एक समान ही होगी। इस बदलाव के लिए जबलपुर पहुंची स्टेट कमेटी की टीम ने प्लान तैयार कर लिया है। प्लान के मुताबिक साइनेज यानि साइन बोर्ड को लगाने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक भी की गई है।

बताया जाता है कि साइनेज के लिए तीन अलग- अलग टीमें बनाई गई हैं। इनमें एनक्यूएएस मापदंड के अनुरूप डिजाइन तैयार की जाएगी। डिजाइन को बनाने के बाद इसे फाइनल करने के लिए बनाई गई कमेटी के मेंबर इसे देखने के लिए संस्था का भ्रमण करेंगे। इसके साथ ही आवश्यक साइनेज की लिस्ट के अनुसार साइनेज की साइन, साइनेज का स्थान साइनेज का मैटर आदि भौतिक रूप से निर्धारण करेंगे। साइनेज को एनक्यूएएस मापदंड अनुरूप डिजाइन करेंगे।

जिला चिकित्सालय एवं सिविल अस्पताल के साइनेज के लिए बनाई गई कमेटी में डॉ. विवेक मिश्रा राज्य सलाहकार क्वॉलिटी एश्योरेंस भोपाल, डॉ. संगीता पल्सानिया क्वॉलिटी नोडल जिला चिकित्सालय उज्जैन, डॉ. अभिषेक जिनवाल सिविल अस्पताल सांवेर जिला इंदौर, डॉ. सृष्टि पांडे जिला क्वॉलिटी मॉनीटर इंदौर, डॉ. जाकिया सैय्यद मेडिकल ऑफिसर इंदौर, संस्था प्रभारी एवं क्वॉलिटी जिला अस्पताल उज्जैन। सिविल अस्पताल, सीएचसी व पीएचसी के लिए बनाई गई कमेटी में डॉ. संजय मिश्रा रीजनल हेल्थ डायरेक्टर जबलपुर संभाग, डॉ. विवेक मिश्रा राज्य सलाहकार क्वॉलिटी एश्योरेंस भोपाल, डॉ. आदर्श विश्नोई एनक्यूएएस एक्सर्टनल असेसर बीएमओ पाटन जबलपुर, डॉ. शिखा गर्ग जिला क्वॉलिटी मॉनीटर जबलपुर, डॉ. इंद्र कुमार सतनाम एमओ सिवनी को शामिल किया गया है।

दो कमेटियां गठित की गईं

साइनेज के लिए शासन ने कमेटियां गठित कर दी है। जबलपुर में स्टेट कमेटी की बैठक में संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक में इसे डिजाइन करने व लगाने के संबंध में चर्चा हुई है। इसका उद्देश्य अस्पतालों में एकरूपता लाना है। -डॉ. संजय मिश्रा, कमेटी मेंबर एवं आरजेडी जबलपुर संभाग

संबंधित खबरें...

Back to top button