नई दिल्ली। डीपफेक को लेकर सरकार ने अब कड़ा रुख अपना लिया है। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने मंगलवार को बताया कि सरकार ने पहले ही सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों को साफ तौर पर आगाह कर दिया था कि यदि डीपफेक पर उसकी एडवायजरी का पालन नहीं किया गया, तो सरकार सख्त कानून लाएगी।
नियम का पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई
राजीव चंद्रशेखर ने बताया कि एक सप्ताह में नए आईटी नियम नोटिफाई किए जाएंगे। इस मुद्दे पर उन्होंने 2 बैठकें कीं। नए आईटी नियमों में गलत सूचना और डीपफेक को लेकर कुछ बड़े प्रावधान किए गए हैं। जिसका पालन करना अनिवार्य होगा, नहीं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
PM मोदी और सचिन तेंदुलकर भी हुए डीपफेक का शिकार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी डीपफेक खतरनाक बता चुके हैं। वहीं कुछ दिनों पहले उनका एक डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था। वहीं हाल ही में पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का एक डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें उन्हें एक गेमिंग ऐप को प्रमोट करते दिखाया गया था। सचिन ने कहा था- यह वीडियो नकली है और धोखा देने के लिए बनाया गया है। वीडियो में वह यह भी बताया कि उनकी बेटी यह गेम खेल कर करोड़ों रुपए कमा रही है।
रश्मिका का Deepfake वीडियो हुआ था वायरल
पिछले साल नबंवर महीने में एक्ट्रेस रश्मिका का AI Deepfake वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें किसी और के चहरे को रश्मिका मंदाना के चेहरे की तस्वीर से रिप्लेस कर दिया गया था। ओरिजनल वीडियो जारा पटेल नाम की लड़की का है, जिसे डीपफेक टेक्नोलॉजी की मदद से वीडियो में छेड़छाड़ कर वायरल कर दिया गया था। जिसे लेकर एक्ट्रेस ने पुलिस को शिकायत भी की थी।
कटरीना और सारा भी हो चुकी हैं डीपफेक की शिकार
रश्मिका मंदाना के बाद कटरीना कैफ और सारा तेंदुलकर भी इस डीपफेक टेक्नोलॉजी का शिकार हो चुकी हैं। बीते दिनों कटरीना कैफ की फिल्म टाइगर 3 के बिहाइंड द सीन की फोटो को AI Technology की मदद से एडिट कर वायरल कर दिया गया था। वहीं सारा और उनके भाई की फोटो को भी एडिट कर वायरल किया गया था।