
भोपाल। प्रदेश में रोजगार बढ़ाने के लिए सरकार ने हजारों की संख्या में नई भर्तियां शुरू करने का ऐलान करने के साथ ही भाजपा विधायकों को निचले स्तर पर इसकी ब्रांडिंग का टास्क भी सौंपा है। हाल ही में पार्टी के सभी विधायकों से वन-टू-वन और संभागीय बैठकों के दौरान भी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस मुद्दे पर विशेष फोकस किया। सरकार ने केवल स्वास्थ्य विभाग में ही 40 हजार से अधिक भर्तियां करने का ऐलान किया है।
इसके अलावा 7500 पुलिस और शिक्षा विभाग में खाली पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। विधानसभा चुनाव 2023 के पहले भाजपा अपने घोषणा पत्र में पांच साल में ढाई लाख रोजगार की बात कह चुकी है। इसके पहले 15 अगस्त 2022 को तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक लाख नौकरियों का ऐलान भी किया था।
अगले चार साल के दौरान साढ़े तीन लाख भर्तियां
सरकार ने अपने बजट में भी रोजगार को प्राथमिकता देने के संकल्प के साथ ही हजारों खाली पदों को भरने का ऐलान किया है। पिछले दो-ढाई साल के दौरान ही सरकार करीब साढ़े तीन-चार लाख नौकरियां देने की घोषणा कर चुकी है। आगामी चार साल के दौरान भर्तियां करना सरकार के सामने बड़ी चुनौती है। इसलिए सरकार ने निजी सेक्टर और स्व-सहायता समूह आदि में रोजगार के अवसर बढ़ाने की कवायद शुरू की है।
विभागों को जिला स्तर पर एक्शन प्लान बनाने के निर्देश
भाजपा विधायकों की संभागीय बैठकों के दौरान हाल ही में मुख्यमंत्री डॉ यादव सभी विधायकों से निचले स्तर पर पौधरोपण, जल स्त्रोतों की सफाई और रोजगार पर विशेष फोकस करने का आग्रह कर चुके हैं। विभागों को भी जिला स्तर पर एक्शन प्लान बनाने को भी कहा गया है। इनमें रोजगार को पहली प्राथमिकता देने को कहा गया है। स्वास्थ्य महकमे में ही 40 हजार से अधिक भर्तियां शुरू करने की तैयारी है।
मोहन सरकार के बजट में भी रोजगार का वादा
विधानसभा में 3 जुलाई को प्रस्तुत मोहन सरकार के पहले फुल बजट में बड़ी संख्या से अधिक नौकरियों का वादा किया गया है। अगले चार साल के दौरान ये भर्तियां की जाएंगीं। इनमें से 18 हजार 500 सरकारी पदों पर और करीब 3.80 लाख युवाओं को निजी क्षेत्रों में प्रत्यक्ष- परोक्ष तौर पर रोजगार मिलने की उम्मीद जताई गई है। इनमें से ज्यादातर रोजगार एमएसएमई व उद्योगों में निकलने का दावा किया गया है।
इतने पद भरे जाएंगे
- 2000 नए पद पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस ।
- 7500 भर्ती पुलिस में
- 40 हजार भर्ती स्वास्थ्य विभाग में ।
- 26 लाख 18 हजार पंजीयन मप्र रोजगार पोर्टल पर हुए।