इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर में गुंडों को खाकी का खौफ नहीं, महिला पर चाकू लहराते नजर आए बदमाश

मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में एक तरफ जहां डीजीपी को लेकर शहर में सख्त निगरानी थी। वहीं दूसरी ओर बिना किसी डर के बदमाश सड़क पर घूमते नजर आए। सोमवार रात एरोड्रम थाना अंतर्गत पल्लहर नगर में बदमाश एक महिला पर चाकू लहरा रहे थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। इसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है पूरा मामला ?

पुलिस ने नीरज की शिकायत पर पड़ोसी हेमंत सोनी और पिंटू के खिलाफ मामला दर्ज कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाही की। बता दें कि नीरज से हेमंत ने लाखों रुपये उधार ले रखे थे। जिसका लेन-देन को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई और विवाद हो गया।

ये भी पढ़ें- MP Mausam Update : फिर बदला मौसम का मिजाज, लगातार बढ़ रहा पारा; इन जिलों में लू का अलर्ट

पुलिस के अनुसार, पीड़ित पक्ष का आरोप है कि गाड़ी टकराने को लेकर विवाद हुआ। जिसके बाद बदमाश चाकू लेकर आए और महिला के साथ अभद्रता की।

ये भी पढ़ें- Indore : करोड़ों के फर्जीवाड़े में फरार पूजा थापा ने किया सरेंडर, पुलिस के खौफ से पहुंची कोर्ट; जानें क्या है पूरा मामला

संबंधित खबरें...

Back to top button