
Ironwood Chip : गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट ने बुधवार को अपनी सातवीं पीढ़ी की AI चिप ‘आयरनवुड’ (Ironwood) लॉन्च की है। यह चिप खासतौर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एप्लिकेशन के प्रदर्शन को बेहतर और तेज बनाने के लिए तैयार की गई है।
यह चिप OpenAI के ChatGPT जैसे सॉफ्टवेयर को चलाने में मदद करती है, जहां बड़ी मात्रा में डेटा का एनालाइज कर तेजी से उत्तर दिए जाते हैं। टेक इंडस्ट्री में इस प्रक्रिया को “इन्फेरेंस कंप्यूटिंग” कहा जाता है।
क्या है आयरनवुड चिप?
- AI ऐप्स के लिए डिजाइन : आयरनवुड को खासतौर पर उन AI टूल्स को चलाने के लिए तैयार किया गया है जो सवालों के जवाब देते हैं या बातचीत करते हैं।
- तेज और ऊर्जा कुशल : यह चिप गूगल की पिछली Trillium चिप की तुलना में दोगुना प्रदर्शन देती है, लेकिन उतनी ही ऊर्जा का इस्तेमाल करती है।
- बड़े पैमाने पर इस्तेमाल : इसे 9,216 चिप्स के समूह में एक साथ काम करने के लिए बनाया गया है, जिससे बड़े-बड़े AI मॉडल तेजी से और कम लागत में चलाए जा सकते हैं।
गूगल कैसे करता है इसका इस्तेमाल?
गूगल अपने इन-हाउस जेमिनी AI मॉडल को तैयार करने और चलाने के लिए इन्हीं चिप्स का इस्तेमाल करता है। ये चिप्स सिर्फ गूगल के इंजीनियर या उसकी क्लाउड सेवा के जरिए उपयोग में लाई जाती हैं, जिससे कंपनी को AI क्षेत्र में अपने प्रतिस्पर्धियों पर बढ़त मिलती है।
क्या खास है इस बार?
पहले गूगल ने दो तरह की चिप्स बनाई थीं, एक बड़ी AI मॉडल ट्रेनिंग के लिए और दूसरी AI को चलाने (Inference) के लिए। लेकिन आयरनवुड में दोनों काम एक ही चिप कर सकती है, जिससे इसका प्रदर्शन और मेमोरी क्षमता दोनों बढ़ गई है।
किसने किया अनावरण?
गूगल के उपाध्यक्ष अमीन वाहदत ने इस चिप का अनावरण एक क्लाउड कॉन्फ्रेंस में किया और बताया कि आज के समय में AI मॉडल को चलाने की मांग तेजी से बढ़ रही है, इसलिए अनुमान आधारित (Inference) चिप्स का महत्व भी पहले से ज्यादा हो गया है। गूगल ने यह जानकारी नहीं दी है कि आयरनवुड चिप को तैयार कौन सी निर्माता कंपनी कर रही है।