इंदौरमध्य प्रदेश

बड़वानी : नमकीन फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का समान जलकर खाक, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा

बड़वानी। जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर बड़गांव में शनिवार तड़के एक नमकीन फैक्ट्री में आग लग गई। जिसमें फैक्ट्री में रखी नमकीन बनाने की मशीनों सहित नमकीन, सेव-मिक्चर, गाठिया और घी आदि सामान जलकर खाक हो गया। सूचना पर फायर बिग्रेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया। अग्निकांड में लाखों रुपयों का नुकसान होने की आशंका है।

सीसीटीवी फुटेज में दिखा, शॉर्ट सर्किट से लगी आग

बड़वानी की अनुविभागीय अधिकारी रूपरेखा यादव ने बताया कि बंधन रोड स्थित इस फैक्ट्री में तड़के शार्ट सर्किट से आग लगने के चलते नमकीन बनाने की मशीनें, पैक्ड नमकीन और कच्चा माल जल गया। फायर बिग्रेड की टीम ने जब तक आग पर काबू पाया, तब तक काफी नुकसान हो चुका था। फैक्ट्री परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगना पाया गया है।

53 लाख का हुआ नुकसान

पुलिस ने प्रकरण कायम कर लिया है। फैक्ट्री के संचालक श्रीकांत वाघे ने बताया कि मुख्य मशीन के अलावा बना हुआ नमकीन और कच्चा माल जलकर नष्ट हो गया। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि लगभग 50 लाख रुपए के नुकसान की आशंका है।

ये भी पढ़ें: भोपाल में चला प्रशासन का बुलडोजर, करोड़ों की जमीन से हटाया कब्जा; लीज खत्म होने पर की गई कार्रवाई

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button