जबलपुरमध्य प्रदेश

30 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात बरामद, सराफा व्यवसायी के साथ हुई थी लूट

जबलपुर। तीन शातिर बदमाशों ने गत दिवस एक व्यापारी को चाकू मारकर उससे 30 लाख रुपये के सोने चांदी के जेवरात और नगदी लूट ली थी। जिसके बाद से ये लुटेरे लगातार पुलिस को चकमा दे रहे थे। इसी बीच क्राईम ब्रांच एवं थाना भेडाघाट पुलिस टीम ने घटना स्थल से लेकर अन्य जगह के सीसीटीवी फुटेज निकलकर इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया साथ ही शुक्रवार की दोपहर एक बजे पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेस कांफ्रेस के दौरान एसपी टीके विद्यार्थी द्वारा इस लूट का खुलासा किया गया।

इस तरह से दिया गया घटना को अंजाम

ओम प्रकाश सोनी उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम तेवर जिसकी दुकान पंडा की मड़िया गढ़ा में प्रीति आभूषण के नाम से है। वो 11 जून 2023 की रात सोने चांदी के जेबरात रात करीब 9 बजे दुकान बंद करके मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एम आर 4549 से अपने घर तेवर जाने के लिये निकला था। जैसे ही तेवर तलाब के पास पहॅुचा तभी पीछे से मोटर सायकल में तीन व्यक्ति आये और एक व्यक्ति ने चाकू से हमलाकर थैले में 80 हजार रुपए नगद तथा सोने चांदी के जेवर लेकर भाग गये।

सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग

पुलिस ने बताया कि सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर आरोपी पप्पू उर्फ शेखर चौधरी एवं करन भाट को अभिरक्षा में लेकर सघन पूछताछ की गयी तो दोनों ने ओमप्रकाश सोनी के पडोस में रहने वाले संजय सोनी के कहने पर अपने साथी विनय साहनी व पवन जयसवाल के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।

आरोपियों से ये हुआ बरामद

पुलिस ने संजय सोनी एवं विनय साहनी को अभिरक्षा में लेकर चारों आरोपी संजय सोनी ,पप्पू उर्फ शेखर चौधरी ,करन भाट ,विनय साहनी की निशादेही पर सोने के 305 ग्राम, चाँदी के 12 किलो जेवरात बरामद हुये जिनकी कीमत 30 लाख रुपए है। साथ ही नगद 50 हजार रुपए तथा मोटर सायकिल क्र0 एमपी 20 एम.आर. 4549 कोे जप्त किया गया है।

30 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात बरामद, सराफा व्यवसायी के साथ हुई थी लूट

 

 

संबंधित खबरें...

Back to top button