अंतर्राष्ट्रीयइंदौरमध्य प्रदेश

पीएम मोदी ने वर्चुअली किया ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का शुभारंभ, 5 हजार से ज्यादा उद्योगपति और प्रतिनिध हाे रहे शामिल

इंदौर। इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आज से इन्वेस्टमेंट का शुभारंभ हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली ग्लोबल इन्वेस्टर मीट 2023 का शुभारंभ किया। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर हॉल में होने वाले इस आयोजन को गयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली, सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका परसाद संतोखी के अलावा केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भी संबोधित किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उद्बोधन के साथ ही इन्वेस्टर्स से मुलाकात कर उन्हें मध्यप्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया। इस समिट में 84 देशाें के 447 अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। इनके साथ ही 401 अंततराष्ट्रीय बायर्स के अलावा विभिन्न औद्योगिक संगठनों के 5,000 से अधिक उद्योगपति और प्रतिनिधि शाामिल होंगे। इनमें कुमार मंगलम बिड़ला, नादिर गोदरेज, पुनीत डालमिया, नोएल टाटा और अजय पिरामल जैसे उद्योगपति शामिल हैं। इनके अलावा लुलू इंटरनेशनल के एमए यूसुफ भी समिट में शामिल हो सकते हैं।

कैप्सूल इंडस्ट्री में बड़ा निवेश मिलने की उम्मीद

समिट में वेंडर डेवलपिंग कार्यक्रम के साथ ही बी2बी और बी2जी मीटंंग होगी। इसके अलाववा वन ऑन वन मीटिंग, प्रदर्शनी और थीम एवं सेक्टर आधारित सत्र होंगे। सूत्रों के मुताबिक इस समिट में आज मध्यप्रदेश को सबसे बड़ी कैप्सूल बनाने वाली कंपनी मिल सकती है है। पीथमपुर में कैप्सूल बनाने वाली कंपनी एसोसिएट ग्रुप ने इसी सेक्टर में 400 से 500 करोड़ के निवेश की इच्छा जाहिर की है। अभी कैप्सूल निर्माण की सबसे बड़ी कंपनी अमेरिका की कैप्सूजेल है। एसोसिएट ग्रुप की प्लानिंग यहां निवेश कर कैप्सूल का निर्यात दुनियाभर में करने की है।

25 देशों के बायर कल ही पहुंच गए थे इंदौर

आज दोपहर 2 बजे बायर-सेलर मीट होगी। इसके लिए मंंगलवार को ही 25 देशों की 75 कंपनियों के प्रतिनिधि मंगलवार को ही इंदौर पहुंच चुके थे। इनमें अमेरिका और कनाडा जैसे देश शामिल हैं। इनकी 250 से ज्यादा निर्यातकों के साथ वन टु वन मीटिंग होनी है। मुख्यमंत्री भी बाहर से आई कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात करेंगे। सीएम का प्रयास है कि मध्यप्रदेश के जिलों से निर्यात बढ़े। इसके लिए फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन के साथ मप्र सरकार का एमओयू होगा।

यह भी पढ़ें : Indore : समापन समारोह में भावुक हुए CM शिवराज, बोले- जब विदाई होती, तब मन में तकलीफ होती है; हाथ जोड़कर माफी मांगी

संबंधित खबरें...

Back to top button