
भदोही। कोतवाली क्षेत्र के डुड़वा धरमपुरी गांव में बुधवार को 21 वर्षीय नाजिया बानो ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से गांव में सन्नाटा छा गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कैसे हुई घटना?
जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह नाजिया बानो का अपने परिवार वालों से किसी बात पर विवाद हुआ। नाराज होकर वह अपने कमरे में चली गई और बाहर से दरवाजा बंद कर लिया। जब काफी देर तक वह बाहर नहीं आई, तो परिजन उसे बुलाने पहुंचे, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। परिजनों को अनहोनी का अंदेशा हुआ। जब उन्होंने खिड़की से झांककर देखा, तो नाजिया दुपट्टे के फंदे से लटकी हुई थी। यह देखकर घरवालों के होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस की जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद, उप निरीक्षक कमलेश सिंह और चौकी इंचार्ज मोढ़ मोहम्मद एस खान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि फिलहाल आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। परिवार से पूछताछ पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं
नाजिया ने आत्महत्या क्यों की, इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। नाजिया बानो की आत्महत्या के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कुछ लोग पारिवारिक विवाद को वजह मान रहे हैं, तो कुछ अन्य कारणों की भी अटकलें लगा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।