जबलपुर। नगर निगम जोन कार्यालय के पास शक्ति नगर रोड पर बने कुएं में आज सुबह 5 साल की मासूम अमोली का शव मिला। रविवार खेलते-खेलते घर से गायब हुई थी। कुआं ऊपर से लोहे की जाली से बंद है। इसलिए पुलिस को आशंका है कि बच्ची की हत्या की गई है।
रविवार को घर से अचानक हुई थी लापता
गोरखपुर पुलिस के मुताबिक, नगर निगम जोन कार्यालय 3 की रहवासी अमोली प्रजापति (5) रविवार को खेलते-खेलते घर से अचानक गायब हो गई थी। घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा समेत तमाम पुलिस बल रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल, लॉज, धर्मशाला आदि स्थानों पर अमोली की तलाश के लिए निकल गए। इसी दौरान मंगलवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि जोन कार्यालय के पास शक्ति नगर रोड पर बने कुएं में अमोली का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही एफएसएल टीम सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने कुएं से बालिका के शव को बाहर निकाला और पंचनामा करके उसे पीएम के लिए भेज दिया।
ये भी पढ़ें: BRTS कॉरिडोर में एक्सीडेंट : युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम
कुआं लोहे की जली से बंद है
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिस कुएं में बच्ची का शव मिला है, उसमें ऊपर से लोहे की जली लगी हुई है और कुआं पूरी तरह से कवर है। प्रारंभिक तौर पर यह लग रहा है कि मासूम की हत्या करके किसी ने उसके शव को कुएं में फेंक दिया और ऊपर से जाली बंद कर दी। या फिर बच्ची को कुएं में जिंदा ही फेंका गया है। वहीं पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
ये भी पढ़ें: MP में हाड़ कंपाने वाली सर्दी का कहर: कई जिलों में पाला पड़ने की संभावना, शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी