
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ‘जिबली’ ट्रेंड में हिस्सा लिया। भारत सरकार के आधिकारिक X हैंडल ने AI की मदद से बनाई गई उनकी कुछ तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में पीएम मोदी को जापान के फेमस एनिमेशन स्टूडियो ‘स्टूडियो जिबली’ की थीम पर दिखाया गया है।
ट्रंप और मैक्रों के साथ दिखे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी की इन तस्वीरों में उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ एनिमेटेड अंदाज में दिखाया गया है। इसके अलावा भारतीय सेना की वर्दी में, अयोध्या में राम मंदिर के बैकग्राउंड में और वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ भी उनकी तस्वीरें साझा की गई हैं। इन चित्रों ने सोशल मीडिया पर खूब लोकप्रियता बटोरी, जिससे ‘जिबली’ ट्रेंड को भारत में और लोकप्रियता मिल रही है।
देखें पीएम मोदी की कुछ जिबली तस्वीरें
कैसे वायरल हुआ जिबली ट्रेंड
इसी महीने यह ट्रेंड तब वायरल हुआ, जब ChatGPT ने एक नया इमेज जनरेशन टूल लॉन्च किया, जो यूजर्स को उनकी तस्वीरों को स्टूडियो जिबली की तर्ज पर एनिमेटेड रूप में बदलने की सुविधा देता है। इस तकनीक से इंटरनेट यूजर्स अपने चित्रों को जापानी एनिमेशन की तरह बदलने लगे। लोगों ने इस ट्रेंड को ‘जिबलीफिकेशन’ नाम दिया है। दुनिया भर के नेता, सेलिब्रिटी और आम लोग इस ट्रेंड में हिस्सा ले रहे हैं। OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने भी अपनी प्रोफाइल पिक्चर को जिबली स्टाइल में अपडेट किया है।
क्या है स्टूडियो जिबली
स्टूडियो जिबली जापान का एक प्रसिद्ध एनीमेशन स्टूडियो है, जिसकी स्थापना 1985 में हायाओ मियाजाकी और इसाओ ताकाहाता ने की थी। यह स्टूडियो अपने बारीक और डिटेल्ड 2D एनिमेशन के लिए जाना जाता है। इसकी कहानियां अक्सर जादुई दुनिया, सामाजिक मुद्दों और मानवीय भावनाओं को दर्शाती हैं। स्टूडियो जिबली की कुछ चर्चित फ़िल्मों में ‘स्पिरिटेड अवे’, ‘माय नेबर टोटोरो’ और ‘हाउल्स मूविंग कैसल’ शामिल हैं, जो दुनिया भर में लोकप्रिय रही हैं।
AI से बनी आर्ट का विरोध करते हैं मियाजाकी
स्टूडियो जिबली के सह-संस्थापक हायाओ मियाजाकी AI जनरेटेड आर्ट का विरोध करते रहे हैं। 2016 में जब उन्हें AI द्वारा निर्मित एक एनिमेशन दिखाया गया था, तो उन्होंने इसे जीवन का अपमान कहा था। मियाजाकी का मानना है कि कला इंसानों की संवेदनाओं से बनती है और इसे मशीनों से नहीं बनाया जा सकता।
ये भी पढ़ें- नेपाल में राजशाही की मांग को लेकर हिंसक प्रदर्शन, एक युवक की मौत, प्रशासन ने लगाया कर्फ्यू, सेना तैनात