ताजा खबरराष्ट्रीय

शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में गैस लीक से मची अफरा-तफरी, ऑपरेशन थिएटर से निकला धुआं, मरीजों में भगदड़

शाहजहांपुर। रविवार को उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में गैस लीक की घटना से अफरा-तफरी मच गई। यह घटना ऑपरेशन थिएटर (OT) से गैस निकलने के बाद सामने आई, जिससे मरीजों में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। सांस लेने में दिक्कत की शिकायतों के बाद अस्पताल प्रशासन ने तत्काल वार्ड खाली कराए और मरीजों को बाहर निकाला गया।

गैस लीक के बाद पूरे मेडिकल कॉलेज में हड़कंप

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गैस लीक होते ही अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। धुएं जैसी गैस के कारण कुछ मरीजों को घुटन और सांस की तकलीफ महसूस हुई। इसके तुरंत बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।

ऑपरेशन थिएटर से गैस रिसाव की आशंका

जिलाधिकारी (डीएम) धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि गैस लीक ऑपरेशन थिएटर से हुई है। डीएम ने बताया संभवतः फॉर्मलीन गैस का रिसाव हुआ है, जिसकी पुष्टि की जा रही है। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई है। स्थिति को तुरंत कंट्रोल में ले लिया गया।

डीएम सिंह ने कहा कि घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं और यह पता लगाया जाएगा कि गैस लीक कैसे और क्यों हुई। उन्होंने कहा- लोगों का परेशान होना स्वाभाविक है, लेकिन दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मेडिकल कॉलेज में हालात सामान्य

गैस की वजह से सभी लोग मास्क लगाए नजर आए। सूचना के बाद मौके पर दमकल विभाग की टीम ने एक विशेष छिड़काव के जरिए फॉर्मलीन गैस के असर को काम किया। फिलहाल मेडिकल कॉलेज प्रशासन हालात को सामान्य बता रहा है।

संबंधित खबरें...

Back to top button