
सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिला मुख्यालय में एक सरफिरे युवक ने एक युवती पर प्राणघातक हमला कर दिया। युवती के गले व हाथ में चाकू से कई वार कर दिए। यह वारदात कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एलआईबी चौक पर सोमवार दोपहर में हुई। इसके तत्काल बाद मौके पर मौजूद लोगों ने हमला करने वाले युवक को पकड़ लिया। गुस्साए लोगों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी, जिसमें वह लहूलुहान हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि दादू मोहल्ला के पास चहल-पहल वाले मार्ग में एक सरफिरे युवक सुशील यादव ने वहां से गुजर रही एक युवती पर प्राणघातक हमला किया है। घटना के बाद युवती को घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय सिवनी पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। बता दें कि युवती प्रतिदिन ग्राम छिंदबर्री से सिवनी आया करती है। आज वह सिवनी आई थी, इसी दौरान दादू मोहल्ला में एलआईबी चौक के पास सुशील यादव ने हमला कर दिया। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी सुशील यादव को अभिरक्षा में लिया है।
आज की अन्य खबरें…
तमिलनाडु के कुडलूर में दो बसें आपस में टकराईं, दो लोगों की मौत; 70 घायल
तमिलनाडु के कुडलूर में सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पन्रुति के मेलपट्टमपक्कम में दो बसें आपस में टकरा गईं। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि, 70 लोग घायल हुए हैं। हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहनों के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
#WATCH | Tamil Nadu | Around 70 people injured in a collision between two private buses in Melpattampakkam of Cuddalore district. The injured have been taken to Cuddalore government hospital. Further details awaited. pic.twitter.com/TX9H5pA1AF
— ANI (@ANI) June 19, 2023
आज की अन्य खबरें…
छत्तीसगढ़ कैडर के IPS रवि सिन्हा होंगे RAW के नए चीफ, 1 जुलाई से संभालेंगे कार्यभार
नई दिल्ली। भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के वरिष्ठ अधिकारी रवि सिन्हा को सोमवार को भारत की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) का नया प्रमुख नियुक्त किया गया। छत्तीसगढ़ कैडर के 1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी सिन्हा वर्तमान में मंत्रिमंडल सचिवालय में विशेष सचिव के रूप में कार्यरत हैं। 1 जुलाई से संभालेंगे कार्यभार। एक आदेश में कहा गया कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने सिन्हा की दो साल के कार्यकाल के लिए रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के सचिव के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। सिन्हा ने सामंत कुमार गोयल की जगह ली है, जिनका कार्यकाल 30 जून, 2023 को पूरा हो रहा है।
#छत्तीसगढ़_कैडर के आईपीएस अफसर #रवि_सिन्हा होंगे खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) के नए सचिव, 30 जून को सामंत कुमार गोयल का कार्यकाल पूरा होने के बाद 1 जुलाई से संभालेंगे कार्यभार, देखें #ORDER #RawOfficer #Chhattisgarh #IPSRaviSinha #PeoplesUpdate pic.twitter.com/VhyyVI2XHn
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 19, 2023
रायगढ़ में तेज रफ्तार यात्री बस रेलवे ओवरब्रिज से टकराई, 26 घायल
छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। घरघोड़ा थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बस रेलवे ओवरब्रिज से टकरा गई। इस हादसे में 26 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद दो यात्री रेलवे ट्रैक पर जा गिरे, इनकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि आज सुबह यात्री बस CG 13 एबी 7596 रायगढ़ से घरघोड़ा की ओर जा रही थी। जैसे ही बस दर्रीडीपा के पास पहुंची तभी अचानक यह हादसा हो गया।
26 injured as bus rams into bridge in Chhattisgarh's Raigarh
Read @ANI Story | https://t.co/YWCje8IK0c#Chhattisgarh #Raigarh #BusAccident pic.twitter.com/sNY9aAsjnj
— ANI Digital (@ani_digital) June 19, 2023