जबलपुरताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

रायपुर से ला रहे थे मादक पदार्थ, पुलिस ने रोका तो दौड़ा दी कार, घेराबंदी कर पकड़ा तो मिला 9 लाख 60 हजार का गांजा, दो तस्कर गिरफ्तार

भोपाल/कटनी। कटनी जिले के बरही थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 9 लाख 60 हजार का गांजा बरामद किया है। गांजे का वजन 96 किलो 450 ग्राम है।  गांजे की ये खेप रायपुर से लाई जा रही थी। पुलिस को उम्मीद है कि दोनों तस्करों से पूछताछ में तस्करी के रैकेट से जुड़े कुछ और नामों का खुलासा होगा। इसके साथ ही पुलिस ने तस्करी में उपयोग की जा रही डस्टर कार भी बरामद कर ली है, जिसका बाजार भाव 6 लाख रूपए बताया जा रहा है।

रोका तो दौड़ा दी कार, पुलिस ने पीछा कर पकड़ा

कटनी जिले और आस-पास के इलाके में लंबे समय से गांजा और अन्य मादक पदार्थों की तस्करी की सूचनाएं मिल रही थीं। पुलिस ने इस काले कारोबार को रोकने के लिए प्लान बनाया। पुलिस को जानकारी लगी कि आज दो युवक सिल्वर कलर की डस्टर कार नंबर एम.पी. 19 सी.सी. 3268 से गांजे की खेप लेकर कटनी आ रहे है। जानकारी लगते ही कटनी जिले की बरही पुलिस ने सडक़ पर चेक पोस्ट लगाया। चेकिंग के दौरान डस्टर कार को रोकने की कोशिश की गई तो कार में सवार दोनों व्यक्तियों ने कार को जेत रफ्तार से चलाकर भगाने की कोशिश की। हालांकि पुलिस ने सजगता के साथ कार को रोक कर उसकी तलाशी ली। इस दौरान वाहन के अंदर तीन बोरियों में 96 किलो गांजा रखा मिला। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी अनुज जायसवाल और गणेश बहेलिया हैं जो ग्राम भदनपुर जिला सतना के रहने वाले हैं। कटनी के एसपी अभिजीत रंजन का दावा है कि इन दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ के दौरान गांजा तस्करी के काले कारोबार में लिप्त अन्य लोगों की भी अहम जानकारी मिलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें – जबलपुर से शुरू होगा कांग्रेस की चुनावी सभाओं का सफर, संस्कारधानी में प्रियंका के रोड शो और आम सभा से होगा आगाज, राहुल और खड़गे को भी बुलाने की तैयारी, दौरे से पहले सियासत का दौर

संबंधित खबरें...

Back to top button