ताजा खबरराष्ट्रीय

साड़ी VS पंजाबी सूट : गांधीनगर में जेठ के एक ताने ने भाइयों में करा दी महाभारत, ऐसे चले लट्ठ कि हो गए 5 घायल

अहमदाबाद। गुजरात के गांधीनगर में एक महिला के पंजाबी सूट पहनने पर पारिवारिक विवाद हो गया। रिश्ते में महिला के जेठ ने सूट का विरोध करते हुए साड़ी पहनने की नसीहत दी। इस वजह से एक ही परिवार के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। घटना में दो महिलाओं समेत पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

साड़ी को लेकर जेठ की आपत्ति

परिवार के 40 वर्षीय मजदूर अमृत (काल्पनिक नाम) द्वारा एफआईआर में दर्ज जानकारी के मुताबिक, चचेरे भाई रोहन (काल्पनिक नाम) की पत्नी ने पंजाबी सूट पहन रखा था। यह देख उसने चचेरे भाई की पत्नी को डांट लगाई और साड़ी पहनने की नसीहत दी। यह सलाह महिला को पसंद नहीं आई। उसने इसकी शिकायत अपने पति से की। इसके बाद महिला का पति रोहन चचेरे भाई अमृत के पास पहुंचा। उसने साड़ी पहनने वाले बयान पर आपत्ति जताई। एफआईआर के मुताबिक, इस दौरान महिला के पति ने उम्र में अपने से बड़े चचेरे भाई को अपशब्द भी कहे। इसके बाद रोहन ने तीन अन्य लोगों ने साथ मिलकर उस पर लाठी से वार किया। बीच-बचाव की कोशिश में परिवार के अन्य सदस्यों को भी चोट आई।

महिला के पति ने भी दर्ज कराई FIR

पुलिस में दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि हमले में मजदूर व्यक्ति अमृत के परिवार के तीन सदस्यों को गंभीर चोट आई है। दूसरी ओर, महिला के पति रोहन ने भी चचेरे भाई अमृत व दो अन्य लोगों के खिलाफ कथित तौर पर उसे पीटने को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। रोहन ने बताया कि उसकी पत्नी ने बताया कि उसे अमृत ने सिर्फ इसलिए डांटा क्योंकि उसने पंजाबी पोशाक पहनी थी। इसकी जगह वह उसे साड़ी पहनने के लिए कह रहा था। जब उसने इस मुद्दे को अपने चचेरे भाई के सामने रखा, तो उसने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर उसके साथ दुर्व्यवहार किया और उसे बुरी तरह पीटा।

ये भी पढ़ें- बीच रास्ते लड़की की भरी मांग, बोला- गाड़ी तैयार है तुम… बिहार के कटिहार से सामने आया हैरान कर देने वाला मामला

संबंधित खबरें...

Back to top button