भोपाल। होली का हुल्लड़ और मस्ती दोस्तों के साथ यादगार रहती है। ऐसी ही होली को रंगों के साथ और भी रंगीन बनाती लड़कियों की टोली ने बैन्यन ट्री हाउस में जमकर रंग-गुलाल खेला। पूजा विश्वकर्मा, निशा रगाड़े, कविता वनवासी, शक्ति वर्मा, खुशी डे, संजना करन, महक शर्मा और साथियों ने प्री- होली सेलिब्रेशन किया। शहर में रिसॉर्ट और फार्म हाउस में क्लोज ग्रुप के साथ होली सेलिब्रेट करना पसंद किया जा रहा है। वहीं शहर में 25 मार्च को जमकर होली पार्टीज होने जा रही हैं, जिसमें लोग अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ झूमेंगे-गाएंगे।
हर त्योहार मिलकर मनाते हैंकॉलेज के बाद सभी दोस्त अलग-अलग शहरों में जॉब करने या घर वापस चले जाते हैं। दोस्तों से फिर जाने कब मिलना हो इसलिए हम हर त्योहार एकदूसरे के साथ मनाते हैं। -पूजा विश्वकर्मा, स्टूडेंट