ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में सब्सिडी दिलाने के नाम पर ठगने वाला शातिर गिरफ्तार, बल्क एसएमएस के जरिए बनाता था लोगों को शिकार, स्टेट सायबर सेल की कार्रवाई

भोपाल/दिल्ली। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में सब्सिडी देने के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने वाला शातिर आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। यह शातिर नटवरलाल अब तक लोगों को लाखों का चूना लगा चुका है। इसे गिरफ्तार करने वाली स्टेट सायबर सेल को उम्मीद है कि पूछताछ में इस ठग से और भी कई वारदातों का खुलासा होगा। सायबर सेल की टीम ने इसे दिल्ली जाकर धर दबोचा। इसके पास से पुलिस को वारदात में उपयोग की गई 2 मोबाइल सिम, 1 मोबाइल फोन, 2 एटीएम कार्ड, 1 फर्जी वोटर आईडी कार्ड और 54 हजार की नकदी भी बरामद हुई है।

चार्जेस के नाम पर ठग लिए 6 लाख

इस मामले की शिकायत यशपाल दत्ता नाम के शख्स ने स्टेट सायबर सेल में की थी। शिकायत में उन्होंने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें एक एसएमएस भेजा और  प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में सब्सिडी दिलाने का झांसा दिया। इसके बाद उसने बैंक चार्जेस, सिक्योरिटी फीस, प्रोसेसिंग फीस, लेट फीस तथा अन्य चार्जेस के नाम पर 6 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने इस मामले में की गंभीरता को देखते हुए तत्काल धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज कर तफ्तीश शुरु की। जांच करते समय पुलिस को सुराग मिला कि दिल्ली में रहने वाले अनिल माहेश्वरी ने ठगी की इस वारदात को अंजाम दिया है, जिसके बाद स्टेट सायबर सेल की स्पोशल टीम उसे गिरफ्तार कर भोपाल ले आई।  

तकनीक को बनाया धोखाधड़ी का अस्त्र

स्टेट सायबर सेल की जांच में सामने आया है कि दिल्ली के रोहिणी इलाके का रहने वाला अनिल एक साल से इस प्रकार की वारदातों को अंजाम दे रहा है।  एसपी सायबर वैभव श्रीवास्तव के अनुसार अनिल ने फर्जी दस्तावेज से मोबाइल सिम एक्टीवेट कराई और उसी सिम के जरिए वाट्सएप और बल्क मैसेज सर्विस के माध्यम से लोगों को प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में सब्सिडी देने के मैसेज करने लगा। लालच में लोग उसके जाल में फंस जाते। लोन दिलाने के लिए वह हर व्यक्ति से 5 से 25 सौ रुपये तक रजिस्ट्रेशन फीस ले लेता था। उसके बाद विभिन्न प्रकार के चार्जेस बताकर वह लोगों से ऑनलाइन रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लेता था । पुलिस को उम्मीद है कि अनिल से पूछताछ में ऐसे कई अन्य मामलों का खुलासा होगा।

ये भी पढ़ें – मादा चीता दक्षा ने भी तोड़ा दम, 43 दिन में तीसरी मौत, मेटिंग के दौरा नर चीते अग्नि ने किया घायल, पुनर्वास कार्यक्रम पर उठे सवाल

संबंधित खबरें...

Back to top button