पीपुल्स संवाददाता, इंदौर। इंदौर-दुबई के लिए सितंबर माह की सभी उड़ानें लगभग फुल हो गई हैं। वहीं दुबई जाने वाले यात्रियों की संख्या अधिक होने से पहली बार इस बुधवार टिकट करीब 60 हजार रुपए में बिका है। जबकि आने वालों के लिए टिकट की कीमत करीब 16 हजार रुपए हैं।
इकोनॉमी क्लॉस के सभी टिकट बुक
एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, एयर इंडिया की एक सितंबर से शुरू हुई एकमात्र इंदौर-दुबई इंटरनेशनल फ्लाइट के टिकट अब 5 गुना महंगे हो गए हैं। इस बुधवार इंदौर से दुबई जाने वाली फ्लाइट के इकोनॉमी क्लास के सभी 160 टिकट बुक थे तो बिजनेस क्लास में तो एक तरफ का किराया 60 हजार रुपए तक पहुंच गया। गौरतलब है कि इंदौर-दुबई फ्लाइट पहले सप्ताह में तीन दिन चलती थी, लेकिन अब सप्ताह में सिर्फ एक दिन बुधवार को यानी महीने में चार दिन संचालित हो होती है। वर्तमान में यात्रियों द्वारा दुबई जाने के लिए टिकट की भारी मांग है। इसके चलते टिकट की कीमत सामान्य से करीब पांच गुनी अधिक हो गई।
दुबई में पर्यटकों को आने पर छूट मिलने से भरी भीड़
ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सचिव (मप्र, छत्तीसगढ़) हेमेंद्र सिंह जादौन के अनुसार, कोरोना संक्रमण के कारण अटके यात्री अब दुबई जा रहे हैं, वहीं पर्यटकों को भी छूट मिल जाने के कारण इस फ्लाइट की इंदौर से दुबई जाने के टिकट की बुकिंग और बढ़ गई है। जबकि दुबई से आने वाले यात्रियों की संख्या कम होने से सीटें खाली हैं। इसलिए वापसी का किराया भी कम है। ज्ञात हो कि यह उड़ान बुधवार सुबह बेंगलुरु से इंदौर आकर दुबई जाती है। वहीं शाम को दुबई से इंदौर आकर बेंगलुरु जाती है। इधर एयरपोर्ट प्रबंधन ने अब रैपिड एंटीजन टेस्ट करने वाली कंपनी को भी एयरपोर्ट पर काउंटर की संख्या बढ़ाने को कहा है। अभी पांच काउंटर से प्रतिदिन सवा सौ यात्रियों की जांच की जा रही है।